IND vs NZ: आखिरी ओवर में टीम इंडिया को नसीब हुई जीत, 100 रन के टारगेट में भी छूटे पसीने
Advertisement

IND vs NZ: आखिरी ओवर में टीम इंडिया को नसीब हुई जीत, 100 रन के टारगेट में भी छूटे पसीने

IND vs NZ 2nd T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. 

Photo (BCCI)

India vs New Zealand 2nd T20 Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया इस सीरीज में अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, वहीं मिचेल सेंटनर को इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से बाजी मारी थी. 

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता मैच 

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज का दूसरा मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 100 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 1 बॉल रहते हासिल किया. भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाए. 

न्यूजीलैंड टीम की खराब बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बनाए हैं. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया है. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बना. इसके अलावा माईकल ब्रेसवेल औरमार्क चैपमैन ने 14-14 रनों की पारी खेली.

न्यूजीलैंड की टीम ने जीता टॉस

दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है. टीम इंडिया इस मैच में पहले गेंदबाजी करेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. 

दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल.

टी20 में हेड टू हेड आंकड़े

न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले 6 साल से भारत को उसी के घर में एक भी मैच नहीं हराया है, ऐसे में इस सीरीज में भी टीम इंडिया से भारतीय फैंस को जीत की उम्मीद रहने वाली है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 टी-20 मैच हुए हैं, इसमें से 10 में भारत और 10 में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 3 मैच टाई रहे हैं. 

ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 

पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की ओर से डैरेल मिचेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल. 

न्यूजीलैंड टीम का टी20 स्क्वॉड
 
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकन.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 

 

Trending news