IND vs NZ: ये खिलाड़ी था 'मैन ऑफ द मैच' का असली हकदार, शुभमन गिल के शतक ने फींकी कर दी चमक
topStories1hindi1554401

IND vs NZ: ये खिलाड़ी था 'मैन ऑफ द मैच' का असली हकदार, शुभमन गिल के शतक ने फींकी कर दी चमक

IND vs NZ, 2023: इस मैच में शुभमन गिल को उनकी नाबाद 126 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था, लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में शुभमन गिल नहीं, बल्कि टीम इंडिया का एक अन्य खिलाड़ी ही 'मैन ऑफ द मैच' का असली हकदार था, लेकिन शुभमन गिल के शतक के सामने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन की चमक फींकी पड़ गई.

IND vs NZ: ये खिलाड़ी था 'मैन ऑफ द मैच' का असली हकदार, शुभमन गिल के शतक ने फींकी कर दी चमक

IND vs NZ, 3rd T20: भारत ने शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल में पहले (नाबाद 126 रन) शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर रनों के हिसाब से इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. भारत ने इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ (143 रन से) 2018 में डबलिन में हासिल की थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दो फुल टाइम देशों के बीच रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है.


लाइव टीवी

Trending news