India VS New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इन सीरीज में एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी खेलता दिखाई नहीं देगा.
Trending Photos
India VS New Zealand Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. न्यूजीलैंड का ये दौरा 18 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाने वाले हैं. इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है जो हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा था.
न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेलेगा ये बड़ा मैच विनर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर टी20 सीरीज होनी है. इन दोनों ही सीरीज में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन पहले मैच के बाद वह चोटिल हो गए थे. सैमसन के घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो गए थे और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. हालांकि, सेलेक्टर्स ने ये भी नहीं बताया है कि क्या वह पूरी तरह फिट हैं या नहीं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक के आंकड़े
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 66.0 की औसत से 330 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिल हैं. वहीं, टी20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने टी20 की 16 पारियों में 20.07 की औसत से सिर्फ 301 रन ही बनाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं