आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के ठीक बाद केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है, लेकिन उनके पास तैयारियों का कम वक्त है.
Trending Photos
दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड की टीम अबू धाबी में इंग्लैंड का सामना कर रही है. साथ ही, अगर केन विलियमसन की टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहती है तो वे 14 नवंबर को दुबई में वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी. इसके बाद, सवाल ये उठ रहा है कि 17 नवंबर से भारत में होने वाली टी20 सीरीज की बीजी शेडयूलिंग का सामना कैसे करेगी.
अगर न्यूजीलैंड रविवार को होने वाले फाइनल मैच में अपनी दावेदारी पेश करता है तो उसके पास भारत पहुंचने और जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 17 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी के लिए सिर्फ 48 घंटे ही मिलेंगे, ऐसे में टीम इंडिया उनकी इस परेशानी का फायदा उठा सकती है.
यह भी पढ़ें- इस ग्लैमरस एंकर ने बनाया फैंस को दीवाना, T20 World Cup में मचा रही हैं धमाल
इसके अलावा, तीन मैचों की टी20 सीरीज पांच दिनों में पूरी की जाएगी, जिसमें जयपुर, रांची और कोलकाता में मैच आयोजित किए जाएंगे, इसके बीच सिर्फ एक दिन का समय आराम या अभ्यास करने के लिए मिलेगा. भारत को इस सीरीज की तैयारी करने का पूरा मौका है
टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद, कानपुर और मुंबई में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पिछले घरेलू सीजन में एक ही स्थान पर कई मैच खेले गए थे. लेकिन इस बार मैच कई स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे बिजी शेडयूलिंग पर सवाल उठ सकते हैं कि न्यूजीलैंड बैक-टू-बैक बायो बबल में कप्तान केन विलियमसन खिलाड़ियों को मैनेज कैसे करेंगे.
चोट से परेशान विलियमसन
केन विलियमसन बोले, यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक चुनौती रही है. मैं अपनी कोहनी की समस्या और खेल के लिए जितना संभव हो सके, उतना खुद को ताजा रखने की कोशिश करता हूं. मैं निश्चित रूप से उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब यह चला जाएगा और मुझे इसके बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन यह चर्चा का विषय है और इसे ठीक करने के लिए फिजियो के साथ मिलकर काम कर रहा हूं.
केन विलियमसन ने अपनी कोहनी की लगातार समस्या पर कहा था, मुझे लैंडिंग करने में परेशानी आ रही है इसलिए अभ्यास के लिए मैं ज्यादा समय नहीं दे पाया.वहीं, 2021 की शुरुआत में इसके कारण मुझे कई मैचों से बाहर रहना पड़ा. बायो-बबल में ज्यादा समय बिताने के कारण थकान को मुख्य कारणों में से एक माना गया है. इसी की वजह से भारतीय टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो गई.
17 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)