बेशक इस पारी में टीम इंडिया और बड़ा स्कोर भी खड़ा करने में कामयाब हो सकती थी. पृथ्वी शॉ ने अच्छी शुरुआत की और न्यूजीलैंड में अपनी पहली फिफ्टी भी बना दी. लेकिन कप्तान विराट कोहली (3) और अजिंक्य रहाणे (7) इस मौके को भुना नहीं सके. दोनों खिलाड़ियों के पास यहां लंबी पारी खेलने का मौका था जो उन्होंने गंवा दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जारी है विराट कोहली का फ्लॉप शो, इस बार टिम साउदी के बने शिकार
यहां से पुजारा और विहारी ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद 81 रन की साझेदारी की और टीम को 200 के स्कोर के करीब पहुंचा दिया. लेकिन विहारी ने यहां अपनी एकाग्रता गवांई और अपना विकेट खो दिया. नतीजा यह हुआ कि टी ब्रेक से पहले ही 200 के पहले ही टीम इंडिया के 5 विकेट गिर चुके थे.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ क्राइस्टचर्च में चल गया पृथ्वी का बल्ला, चौथे ही टेस्ट में किया कमाल
तीसरे सत्र के शुरू में ही जैमिसन ने अपना जादू दिखाया और टीम इंडिया के विकेट जल्दी गिरने लगे. आखिर में शमी और बुमराह ने 26 रन जोड़ तक स्कोर 242 तक करने में कामयाबी हासिल की, वरना टीम ने 19 रन के अंतराल पर ही 5वें से 9वां विकेट खो दिया.
यह स्कोर बेशक वेलिंगटन की दोनों पारियों के स्कोर से ज्यादा था, लेकिन कितना काफी है यह तो गेंदबाजों का प्रदर्शन ही बताया. ईशांत शर्मा के बिना उतरी टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को रोकना आसान नहीं होगा. ऐसे में मैच में न्यूजीलैंड को ही हावी माना जाए तो गलत नहीं होगा. हां इतना तय है कि अब न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में वेलिंगटन की तरह जीत आसान नहीं होने वाली.