न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अक्सर फैंस से उलझने वाले विराट ने इस बार कुछ अलग ही कर दिया है, जिसकी चर्चा सब जगह हो रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी. जहां एकतरफ भारतीय टीम ने कीवी टीम को मात देकर घरेलू फैंस का दिन जीता वहीं दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अक्सर फैंस से उलझने वाले विराट ने इस बार कुछ अलग ही कर दिया है, जिसकी चर्चा सब जगह हो रही है.
बता दें कि न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में रिकॉर्ड 372 रनों से हराने के बाद विराट कोहली और टीम इंडिया होटल छोड़ कर जा रही थी. तभी उस होटल में ठहरे एक फैन का विराट ने एक बेहतरीन रिएक्शन देकर दिल जीत लिया. दरअसल हुआ यूं कि दूसरा टेस्ट जीतने के बाद सभी खिलाड़ी होटल छोड़ बस पकड़ने के लिए निकल रहे थे, तभी सीढियों से उतरते विराट कोहली को देखकर एक फैन ने कहा, 'कोहली भाई मेरा बर्थडे है.'
Here's KING VIRAT KOHLI wishing me happy birthday
Your favourite cricketer wishes you on your big day, India wins the match & you feature on TV... Can't get bigger than this...
I love you Virat. Best human ever..#INDvsNZ #ViratKohli pic.twitter.com/6hmIQgvEtg
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) December 6, 2021
विराट ने अपने उस फैन का दिल रख लिया और उसे वहीं से हाथ उठाकर बर्थडे विश कर दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग विराट की खूब तारीफ कर रहे हैं. अक्सर ट्रोलर्स पर भड़कने वाले विराट का ये रूप शायद ही आजतक किसी ने देखा होगा. विराट को पसंद ना करने वाले लोग भी इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ ही करेंगे. यही कारण है कि विराट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं.
VIRAT KOHLI JUST WISHED ME HAPPY BIRTHDAY
I got to wish Iyer and Jadeja too and they wished me back as wellBEST DAY EVER.... #INDvzNZ
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) December 6, 2021
भारत ने जीती सीरीज
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारतीय स्पिनरों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए. मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट ब्रिगेड ने कीवी टीम को 372 रनों के बड़े अंतर से हराया. युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बहुत ही शानदार खेल दिखाया. अब टीम इंडिया की निगाहें अब साउथ अफ्रीका टूर विजय करने पर हैं.
VIDEO-