Asia Cup 2022, Team India: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा. सभी फैंस की नजर इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है.
Trending Photos
Asia Cup 2022, Team India: टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से करेगी. टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था, इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ उस हार का बदला लेने के लिए मजबूत प्लेइंग 11 मैदान पर उतारना चाहेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है, जिसमें से ये 11 खिलाड़ी पहले मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं.
ये खिलाड़ी होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने के केएल राहुल (KL Rahul) सबसे बड़े दावेदार हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है, वह चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते दिखाई देंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) भी लंबे ब्रैक के बाद टीम में लौटे हैं. वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिल सकती है.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर नजर
भारत की प्लेइंग इलेवन का मिडिल ऑर्डर इस बार पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रहने वाली है. वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) फिनिशर के रोल में दिखाई दे सकते हैं और सांतवें नंबर पर रवींद्र जडेजा (R Jadeja) जैसा ऑलराउंडर खेलता दिखाई दे सकता है.
रोहित इन बॉलर्स को दे सकते हैं मौका
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ना होने से गेंदबाजों पर ज्यादा दवाब रहने वाला है. रोहित पहले के लिए पहले मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पहली पसंद रहने वाले हैं.
PAK के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर