IND vs PAK: युजवेंद्र चहल ने बढ़ाई कप्तान रोहित की टेंशन! टीम में एक जगह के लिए ये 3 बड़े दावेदार
Advertisement
trendingNow11405495

IND vs PAK: युजवेंद्र चहल ने बढ़ाई कप्तान रोहित की टेंशन! टीम में एक जगह के लिए ये 3 बड़े दावेदार

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में महामुकाबला खेला जाएगा. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए टीम में 3 स्पिनर मौजूद हैं. 

Twitter

India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. लेकिन इस मैच के टीम सेलेक्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की चिंता बढ़ गई है. भारतीय टीम में तीन स्पिनर मौजूद हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि कप्तान रोहित शर्मा किसे मौका देते हैं? 

इस ऑलराउंडर का खेलना है बिल्कुल पक्का!

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से पहले वामहस्त भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल कोच राहुल द्रविड की देखरेख में नेट सत्र पर लंबे समय तक गेंदबाजी अभ्यास करते दिखे. रवींद्र जडेज के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 32 टी20 मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर उनका खेलना पक्का लग रहा है.  

अश्विन के पास है अपार अनुभव 

पाकिस्तान के शीर्ष क्रम में हालांकि फखर जमां, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह जैसे लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. इस विभाग में रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम में विविधता लाती है. अश्विन के टी20 क्रिकेट में चार ओवर बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं. 

युजवेंद्र चहल भी हैं बड़े दावेदार 

अक्षर पटेल की जगह पक्की मानी जा रही है. वहीं, टीम में दूसरे स्पिनर के लिए युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को बीच मुकाबला खेला जाएगा. चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उनकी गेंदों को खेलना बिल्कुल आसान नहीं है. उन्होंने भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में 85 विकेट हासिल किए हैं. 

टीम में हुई कई बदलाव 

भारतीय टीम ने पिछले एक साल के दौरान प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए है. इसमें से कुछ बदलाव कार्यभार प्रबंधन के कारण हुए तो कुछ खिलाड़ियों की चोटों के कारण. ऐसे में टीम टीम का संतुलन बिगड़ता रहा है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news