India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा क्षण भी आया जब कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज के एक ही तरफ पहुंच गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही जब ओपनर शिखर धवन और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. मैच में एक क्षण ऐसा आया जब भारतीय दर्शकों ने दांतो तले अपनी उंगलियां दबा लीं.
साउथ अफ्रीका की तरफ से मैच में बहुत ही खराब फिल्डिंग देखने को मिली. केशव महाराज की गेंद पर भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने करारा शॉट लगाया, लेकिन वो रन लेने के लिए बहुत ही देरी से भागे. गेंद सीधे अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा के पास गई, जिसे उन्होंने बहुत ही तेजी के साथ थ्रो किया, लेकिन केशव महाराज गेंद को ठीक तरह से पकड़ नहीं पाए और बैकअप में उनके पास कोई भी फिल्डर नहीं था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज रन आउट होने से बच गए. कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज के एक ही तरफ पहुंच गए थे. दोनों के बीच ही तालमेल की बहुत ही कमी दिखी.
Incredible pic.twitter.com/GejwkP5iLp
— Benaam Baadshah (@BenaamBaadshah4) January 21, 2022
केएल राहुल आउट हो सकते थे, लेकिन उन्हें भाग्य का साथ मिला और वह तेजी से दौड़कर क्रीज के दूसरी तरफ पहुंच गए. राहुल को इस मैच में दो जीवनदान मिलें हैं. इससे पहले जब केएल राहुल 8 रन बनाकर खेल रहे थे तब साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी यानेमन ने उनका कैच छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद भी वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए.
कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाए हैं. केएल राहुल ने 79 गेंदों 55 रनों की पारी खेली है. वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने शतक से चूक गए हैं. उन्होंने 71 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं. विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. वहीं शिखर धवन भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम का कोई भी गेंदबाजी अपनी लय में नजर नहीं आया. विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ाया हुआ नजर आया. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत को जीतने के लिए 297 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर्स में 265 रन ही बना सकी. अंत में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कुछ लंबे शॉट जरूर लगाने की कोशिश की, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला पाए.
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.