IND vs SA, 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भी भारत को 4 विकेट से हरा दिया. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार मिली है.
Trending Photos
IND vs SA, 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भी भारत को 4 विकेट से हरा दिया. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में लगातार दूसरी हार मिली है. पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अब साउथ अफ्रीका ने भारत पर 2-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के लिए उसके खराब टीम सेलेक्शन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका ही नहीं दिया गया, जो बेहद गलत और हैरान करने वाला फैसला रहा. उमरान मलिक को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल को उतारा.
सीरीज शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि उमरान मलिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल पर भरोसा जताया. उमरान मलिक की बात करें तो वह लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं.
उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया था. आईपीएल के 15वें सीजन में उनकी धारदार गेंदबाजी को देख सभी लोग उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब उमरान को मौका नहीं मिला तो फैंस निराश हुए हैं.