बर्थडे के दिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है. अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से धुआंधार 59 रनों की धुआंधार पारी खेली.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में यंग क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने चौके छक्के लगाकर मेजबान टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.
भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ (Pritvi Shaw) के आउट होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से धुआंधार 59 रन बनाए. लक्षण संदाकन (Lakshan Sandakan) ने उनका शिकार किया.
यह भी पढ़ें- IND vs SL: शिखर धवन ने रचा इतिहास, कप्तानी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
दिलचस्प बात ये है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने डेब्यू वनडे और टी-20 इंटरनेशनल दोनों में अर्धशतक लगाया है. इस तरह वो 50 ओवर और 20 ओवर फॉर्मेट के पहले अंतराराष्ट्रीय मैच में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये करिश्मा दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) कर चुके हैं.
on T20I debut
on ODI debut @ishankishan51 knows a thing or two about making a cracking start #TeamIndia #SLvINDFollow the match https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/i4YThXGRga
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
फैंस ने किया ईशान को सलाम
ईशान किशन (Ishan Kishan) की विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस गदगद है. कई लोग इस बात से हैरान हैं कि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट के पहले मैच में फिफ्टी लगाई है. दूसरे यूजर्स ने श्रीलंका के गेंदबाजों का जमकर मजाक उड़ाया है.
2nd fastest fifty on ODI debut . Crazy Ishan Kishan #SLvIND pic.twitter.com/OVOwhsgAWQ
— ARPAN (@ThatCricketHead) July 18, 2021
Just Ishan Kishan things pic.twitter.com/4WrM1zzMgV
— TANGENT (@pra_tea_k) July 18, 2021
Ishan Kishan starts his ODI career with a 6.
Rahul Dravid: pic.twitter.com/8hmQ8jxUFz— Godman Chikna (@Madan_Chikna) July 18, 2021
Ishan Kishan is best wk and striker of the ball from jharkhand#INDvsSL pic.twitter.com/w8xUOiDcel
— Dilip (@DilipVk18) July 18, 2021
Ishan kishan in debut matches: pic.twitter.com/DftBbApTRW
— Super Saiyan (@iam_kakarot69) July 18, 2021