IND vs SL: Krunal Pandya की ये हरकत कैमरे में हुई कैद, लोगों ने कहा Rahul Dravid की संगत का असर
Advertisement
trendingNow1945095

IND vs SL: Krunal Pandya की ये हरकत कैमरे में हुई कैद, लोगों ने कहा Rahul Dravid की संगत का असर

IND vs SL: श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए हैं. इस मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: टीम इंडिया की एक नई नवेली टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में पहली पारी में 50 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए हैं. लेकिन श्रीलंका की पारी के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

  1. भारत-श्रीलंका में हो रहा पहला मैच 
  2. क्रुणाल पांड्या ने लगाया श्रीलंकाई खिलाड़ी को गले 
  3. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  4.  

क्रुणाल पांड्या ने किया ये काम 

श्रीलंका की पारी के दौरान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने सबका दिल जीत लिया. क्रुणाल ने श्रीलंकाई बल्लेबाज चरित असलंका को अपने गले लगा लिया था. दरअसल हुआ यूं कि 22वें ओवर में क्रुणाल की एक गेंद पर धनंजय डीसिल्वा ने एक सीधा शॉट खेला, जो सीधा क्रुणाल के पास ही आया. तभी क्रुणाल नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े असलंका से टकरा गए, जिसके बाद क्रुणाल ने उन्हें अपने गले से लगा लिया. 

 

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

जैसे ही क्रुणाल (Krunal Pandya) ने ये काम किया फैंस उनसे काफी खुश हो गए. फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. इसी बीच फैंस ने कई तरह-तरह के मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर किए. फैंस का ये भी कहना है कि ये राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की संगत का असर है जो क्रुणाल ने ऐसा किया. इसके अलावा कई और ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. 

 

 

 

 

भारतीय गेंदबाजों का कमाल 

अगर मैच की बात करें तो 50 ओवर के खत्म होने के बाद श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट खोकर 262 रन बना चुकी है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमने का ज्यादा मौका नहीं दिया है. भारत की ओर से कुलदीप यादव, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.

Trending news