डे-नाइट टेस्ट में Rohit Sharma कराएंगे इस प्लयेर की वापसी, Sri Lanka टीम में फैल गई दहशत
Advertisement
trendingNow11122653

डे-नाइट टेस्ट में Rohit Sharma कराएंगे इस प्लयेर की वापसी, Sri Lanka टीम में फैल गई दहशत

India vs Sri Lanka: भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करती हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक जादुई गेंदबाज को मौका दे सकते हैं, जो तीन दिन के अंदर ही मैच खत्म करने के लिए फेमस है.  

File Photo

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों में सीरीज का दूसरा मैच आज बेंगलुरु मैदान में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक घातक प्लेयर को टीम में एंट्री दे सकते हैं. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच बदलने का माद्दा रखते हैं. भारत ने अपना पिछला डे-नाइट टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला तब इस खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर मैच जिताया था. 

  1. टीम में शामिल होगा ये प्लेयर 
  2. आज खेला जाएगा दूसरा मैच 
  3. सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम 

ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में हो सकता है शामिल 

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 12 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है. चोट के साथ-साथ कोरोना से उबरने वाले अक्षर ने स्पिनर कुलदीप यादव की जगह ली है, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले, पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई के बयान में उल्लेख किया गया था कि अक्षर की फिटनेस का आकलन के आधार पर दूसरे टेस्ट के लिए चयन किया जाएगा.'

शानदार फॉर्म में हैं अक्षर पटेल 

अक्षर पटेल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह गेंद को बहुत ही जल्दी छोड़ते हैं, जिससे बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझ नहीं पाता है और जल्दी आउट हो जाता है. गेंद के साथ-साथ वह बल्ले से भी योगदान देने में माहिर खिलाड़ी हैं. 

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकती है जगह 

उन्होंने आगे कहा, 'यदि भारत तीन स्पिनरों के आक्रमण के साथ जारी रहता है, तो अक्षर के जयंत के स्थान पर सीधे इलेवन में जगह बनाने की संभावना है, उसके पहले पांच टेस्ट में उत्कृष्ट रिकॉर्ड को देखते हुए, जिसमें उसने 11.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं.' रिपोर्ट में कहा गया, 'तथ्य यह है कि बेंगलुरू मैच एक डे-नाइट टेस्ट है, जिसमें गुलाबी गेंद का प्रयोग किया जाएगा, चयन के लिए अक्षर के मामले को मजबूत करेगा. पिछले साल अहमदाबाद में भारत के आखिरी डे-नाइट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11 विकेट चटकाए थे, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.'

कुलदीप को कर दिया गया बाहर 

कुलदीप ने मोहाली में पहले टेस्ट में भाग नहीं लिया, भारत ने जयंत यादव को अपने तीसरे स्पिनर के रूप में मौका दिया था, लेकिन जयंत दोनों पारियों में विकेट लेने में असफल रहे, जबकि उनके स्पिन साथी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से 15 विकेट लेकर मैच में अपना दबदबा बनाया. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. अक्षर अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकें. 

बेहद शानदार है करियर

कुलदीप यादव ने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. उन्होंने 45 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं जिनमें उनके 40 विकेट हैं. कुलदीप का वनडे करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने 66 वनडे में 109 विकेट झटके हैं. ये आंकड़े कुलदीप यादव की प्रतिभा का आकलन करने के लिये पर्याप्त हैं. टी20 फॉर्मेट में उनका इकनॉमी रेट भी 8 से कम है. कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं. कुलदीप के नाम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 5 विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड है. ऐसा कारनामा आज तक अश्विन ने भी विदेश में नहीं किया.

Trending news