IND Vs WI: टीम इंडिया के लिए इस घातक ऑलराउंडर ने किया डेब्यू, सालभर पहले हुआ था सस्पेंड
Advertisement
trendingNow11090213

IND Vs WI: टीम इंडिया के लिए इस घातक ऑलराउंडर ने किया डेब्यू, सालभर पहले हुआ था सस्पेंड

India vs west indies : भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेल रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

twitter

नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेडियम में खेल रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित ने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जो अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू किया है. 

  1. इस प्लेयर ने किया डेब्यू 
  2. भारत ने जीता टॉस 
  3. भारत खेला रहा है 1000वां मैच 

इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू 

कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में घातक ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak hooda)  को शामिल किया है. दीपक बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं. वह आईपीएल की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. दीपक (Deepak hooda) खतरनाक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी जौहर दिखा सकते हैं. दीपक (Deepak hooda) हमेशा ही बड़े शॉट्स खेलने में माहिर खिलाड़ी हैं. दीपक को लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India)  में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है. 

 

हो गए थे सस्पेंड

पिछले एक साल में दीपक हुड्डा (Deepak hooda) कई उतार-चढ़ाव भी देखे. साल 2021 में क्रुणाल पंड्या से झगड़े के बाद उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट टीम छोड़ दी. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था. अब दीपक हुड्डा राजस्थान के लिए खेलते हैं. इसी टीम के लिए उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था. 26 साल के दीपक हुड्डा ने अभी तक 46 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42.76 की औसत से 2908 रन बनाए. उनके नाम नौ शतक और 15 अर्धशतक हैं. 

भारतीय टीम खेल रही 1000वां मैच 

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां मैच खेल रही है. वहीं, रोहित शर्मा फुलटाइम कप्तान बनने के बाद पहली वनडे सीरीज खेल रहे हैं. यह पहली बार हो रहा है कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा. 

दोनों टीमें:

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर.

वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन.

Trending news