Team India के ये बॉलर्स करेंगे वेस्टइंडीज को पस्त! उड़ाएंगे बल्लेबाजों की धज्जियां?
Advertisement
trendingNow11083181

Team India के ये बॉलर्स करेंगे वेस्टइंडीज को पस्त! उड़ाएंगे बल्लेबाजों की धज्जियां?

India vs West Indies: बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है.  

 

File Photo

नई दिल्ली: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों को आराम दिया गया है, लेकिन भारतीय टीम में कई ऐसे गेंदबाज शामिल हुए हैं, जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इन गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज खौफ खाते हैं. वहीं, टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे. ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से अहम होगी. आइए जानते हैं, उन घातक गेंदबाजों के बारे में, जो सीरीज में कहर बरपा सकते हैं. 

  1. ये गेंदबाज बरपाएंगे कहर 
  2. बुमराह-शमी को दिया गया आराम 
  3. रोहित शर्मा ने की वापसी 

1. शार्दुल ठाकुर 

पिछले कई सालों में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर उभरे हैं. जब भी टीम इंडिया को विकेट की जरूरत होती है. तब शार्दुल ठाकुर को याद किया जाता है. वह जोड़ी ब्रेकर के नाम से फेमस हो चुके हैं. उनकी खतरनाक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. शार्दुल के अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उनकी लहराती गेंदों को खेलना आसान नहीं है. वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह और शमी नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में वह गेंदबाजी में बड़ा रोल निभा सकते  हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश किया था.  

2. रवि विश्नोई 

रवि विश्वनोई (Ravi Bishnoi) अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं है. रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखाया था. इसके बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें खरीद लिया. आईपीएल (IPL) में उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट  हासिल किए हैं, लेकिन फिर भी पंजाब टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. अब उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) से पहले लखनऊ टीम ने अपने साथ जोड़ा है. लखनऊ (Lucknow) टीम ने उन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. 

3. प्रसिद्ध कृष्णा 

आईपीएल के स्टार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया था, लेकिन इस घातक गेंदबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.  प्रसिद्ध ने आईपीएल (IPL) में खतरनाक गेंदबाजी की थी. साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर पिचें फास्ट बॉलर्स (fast bowlers) को सपोर्ट करती हैं. प्रसिद्ध ने उन  पिचों पर कहर मचाया था. वनडे क्रिकेट में इस गेंदबाज ने इसी साल भारत के लिए डेब्यू किया था और 3 वनडे मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे. 

4. मोहम्मद सिराज 
 

पिछले कुछ सालों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी एक खास जगह टीम इंडिया (Team India) में बना ली है. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं. उनकी रफ्तार भरी हुई गेंदों को खेलना किसी के बस की बात नहीं हैं.सिराज (Mohammed Siraj) बहुत ही किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह बिल्कुल स्टंप के पास से गेंदबाजी करते हैं, ताकि ऐज लगने पर विकेट जल्दी मिल जाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने धमाकेदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. 

 

Trending news