U19 Women World Cup: पिता को बचपन में खोया, सांप के काटने से भाई की मौत; अब 18 की उम्र में भारत को जिताया वर्ल्ड कप
IND W vs ENG W: भारत की अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओर से एक ऐसी खिलाड़ी भी खेल रही थी, जिसने बचपन में भी अपने पिता को खो दिया था और सांप के काटने से भाई की मौत भी हो गई थी.
Trending Photos

IND W vs ENG W U19 Women World Cup: भारत के खिलाफ अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच इंग्लैंड और भारत की टीमों के बीच खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया. इस वर्ल्ड कप में 18 साल की एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. उन्होंने बचपन में भी अपने पिता को खो दिया था और सांप के काटने से भाई की मौत भी हो गई थी, लेकिन वह आप वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी बनने में कामयाब रही हैं.