भारत ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो विराट कोहली और गौतम गंभीर ने यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12562267

भारत ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो विराट कोहली और गौतम गंभीर ने यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया रिएक्शन

India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया है. उसने ब्रिस्बेन में मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी में जोरदार वापसी की. टीम इंडिया पहले दिन के स्कोर 51 रन पर 4 विकेट से आगे खेलने उतरी और स्टंप तक उसने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए.

भारत ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो विराट कोहली और गौतम गंभीर ने यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया रिएक्शन

India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया है. उसने ब्रिस्बेन में मैच के चौथे दिन अपनी पहली पारी में जोरदार वापसी की. टीम इंडिया पहले दिन के स्कोर 51 रन पर 4 विकेट से आगे खेलने उतरी और स्टंप तक उसने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मैच में टीम की वापसी कराई. वहीं, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया.

राहुल-जडेजा के बाद बुमराह-आकाश का कमाल

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को फॉलोऑन के खतरे को टालने के लिए 246 रन बनाने थे. केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने मिलकर टीम को इस स्कोर के करीब तो पहुंचा दिया, लेकिन दोनों आउट हो गए. 213 रन पर भारत के 9 विकेट गिर गए थे. यहां से ऐसा लगा कि भारतीय टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ सकता है. लेकिन आखिरी विकेट के लिए आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 39 रन की साझेदारी करके टीम की लाज बचा ली.

ये भी पढ़ें: 46 चौके और 19 छक्के...36 साल के क्रिकेटर ने मचाई तबाही, फिर भी टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह

जश्न मनाने लगे गंभीर और विराट

आकाश दीप ने 75वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया. पैट कमिंस की गेंद को उन्होंने गली के ऊपर से कट कर दिया. गेंद बाउंड्री के पार गई और भारत ने फॉलोऑन को बचा लिया. चौका लगते ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली और गौतम गंभीर ने जोरदार तरीके से हाथ मिलाया. रोहित शर्मा भी पास में खुशी से हंस रहे थे. वहीं, डगआउट में केएल राहुल सहित अन्य खिलाड़ियों ने आकाश और बुमराह के तालियां बजाईं.

 

 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा फिर फेल...ब्रिस्बेन में हिटमैन ने कर दी बड़ी गलती, फैंस बोले- अब संन्यास ले लो

भारत का टॉप ऑर्डर ढहा

पहली पारी में भारत के शीर्ष क्रम ने निराश किया. यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1 और विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हो गए. इनके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. ऋषभ पंत 9 और कप्तान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ट्रैविस हेड ने 151, स्टीव स्मिथ ने 101 और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए थे.

Trending news