World Cup में जीतने से ज्यादा डुबोने में माहिर है ये टीम, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
topStories1hindi1005904

World Cup में जीतने से ज्यादा डुबोने में माहिर है ये टीम, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

टी-20 World Cup में टीम इंडिया को इस टीम से खास तौर पर संभलकर रहने की जरूरत है. ये टीम बड़ी-बड़ी टीमों को भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने में माहिर है.

World Cup में जीतने से ज्यादा डुबोने में माहिर है ये टीम, टीम इंडिया को रहना होगा सावधान

नई दिल्ली: T20 World Cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से  UAE में होने जा रही है. ये टूर्नामेंट इस साल भारत में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे UAE में शिफ्ट कर दिया गया है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक टीम ऐसी है जो इस टूर्नामेंट में 'जाइंट किलर' साबित हो सकती है. ये टीम बड़ी-बड़ी टीमों को भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने में माहिर है.


लाइव टीवी

Trending news