India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच में 26 नवंबर को होगा. टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
Trending Photos
Greenfield Stadium Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया इस मैदान पर 423 दिन बाद टी20 मैच खेलने उतरेगी. यह मैच में 26 नवंबर को होगा. टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मैच में सूर्यकुमार यादव(80 रन) और ईशान किशन(58 रन) के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थीं. इसके बाद रिंकू सिंह(नाबाद 22 रन) ने कुछ आखिरी गेंदें खेलकर टीम को जीत दिलाई. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत 423 बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरेगा. आइए एक नजर डालते हैं यहां के रिकॉर्ड्स पर...
भारत ने खेले हैं सिर्फ 3 मैच
टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं. पहला मैच 7 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुआ मैच भारत 8 विकेट से हारा था. पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने आखिरी टी20 मैच खेला था, जिसमें 8 विकेट से जीत मिली थी. टीम इंडिया का इस मैदान पर जीत का आंकड़ा 2-1 का है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक और चेज करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
तेज गेंदबाजों के नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट
ग्रीनफील्ड में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम टी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला है, जिसमें 3 विकेट लिए थे. वहीं, जसप्रीत बुमराह के नाम एक मैच में 2 विकेट हैं, जोकि उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए थे. इसी मैच में न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने भी 2 विकेट लिए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
बल्लेबाजों के ऐसे हैं आंकड़े
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 67 रन बनाए हैं. वहीं, केएल राहुल के नाम 2 मैचों में 62 रन हैं. तीसरे नंबर पर शिवम दुबे हैं. इनके नाम 1 मैच में 54 रन हैं. बता दें कि शिवम दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हालांकि, उन्हें पहले मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
173 रन है हाइएस्ट टीम टोटल
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टी20 मैच में एक टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 273 है, जोकि वेस्टइंडीज ने रन चेज करते हुए बनाए थे. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बने थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में 173 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही मददगार रहती है. तेज गेंदबाज को यहां पर काफी अच्छा स्विंग मिलता है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी खतरनाक भी साबित होता है. स्पिन गेंदबाज बीच के ओवरों में कहर बरपा सकते हैं.