भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से हार मिली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ए़डिलेड ओवल (Adelaide Oval) में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से मात दी है. भारत अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों के आगे भारत ने घुटने टेक दिए, जिसकी वजह से उसे हार झेलनी पड़ी
That's that from the 1st Test.
Australia win by 8 wickets and go 1-0 up in the four-match series.
Scorecard - https://t.co/dBLRRBSJrx #AUSvIND pic.twitter.com/B00dlrLoeu
— BCCI (@BCCI) December 19, 2020
हेजलुड की शानदार बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने भारत की दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और उन्होंने महज 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 1 विकेट हासिल किया था.
Unreal from big Josh Hazlewood! #AUSvIND pic.twitter.com/fJaiLXexup
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020
भारतीय बल्लेबाजी नाकाम
टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय शेर पूरी तरह ढेर हो गए. भारत की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई. ये टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर है.
WHAT A SESSION!
India's lowest Test total has left Australia needing just 90 runs to win the first Test
They are 15/0 at the dinner break. Can the visitors shake things up in the second session?
#AUSvIND https://t.co/Q10dx0r4nX pic.twitter.com/Bo3wmmT6ky— ICC (@ICC) December 19, 2020
कंगारुओं को आसान लक्ष्य
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 90 रन का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य मिला था. जिसे उसने 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया और ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया.
बर्न्स की फिफ्टी
जो बर्न्स (Joe Burns) ने आज विनिंग फिफ्टी लगाई. उन्होंने मैच के आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मैच जिताया बल्कि 63 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. उन्होंने कुल 51 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IND VS AUS: ब्रेट ली ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को दिया ये दिलचस्प ऑफर
शमी हुए चोटिल
मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित करना पड़ा. वो बॉलिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं आ पाए. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'शमी के हाथ का स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'