INDvsAUS 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत, भारत पहली बार 350+ स्कोर बनाकर हारा
Advertisement
trendingNow1505258

INDvsAUS 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत, भारत पहली बार 350+ स्कोर बनाकर हारा

वर्ल्ड कप के लिहाज से यह भारत के लिए काफी अहम सीरीज मानी जा रही है.

(फाइल: IANS)

मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया  (India vs Australia) के बीच मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में रविवार को खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. यह पहली बार है कि जब भारत की तरफ से दिए गए 350 प्लस के आंकड़े को छूकर किसी विरोधी टीम ने मैच जीता हो. पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और उम्सान ख्वाजा (91) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 192 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद एश्टन टर्नर (नाबाद 84) की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से शिखर धवन ने 143 रन की पारी खेली. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिए. SCORECARD Live Updates

बुमराह की गेंद पर एश्टन टर्नर ने दो रन लेकर भारत के दिए 359 के लक्ष्य को छू लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट से जीत गई. ऑस्ट्रेलिया: 359/5 (ओवर 47.5)

एलेक्स कैरी और एश्टन टर्नर के बीच 50 रन की साझेदारी. ऑस्ट्रेलिया: 321/5 (ओवर 45.2)

एश्टन टर्नर ने लगाया वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया: 309/5 (ओवर 44.4)

युजवेंद्र चहल ने अपनी बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन पीटर हैंड्सकॉम्ब को केएल राहुल के हाथों कैच करा दिया.  हैंड्सकॉम्ब 105 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. ऑस्ट्रेलिया: 271/5 (ओवर 41.1)

चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. ऑस्ट्रेलिया: 229/4 (ओवर 36.1)

बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भुवी की गेंद पर एक रन लेते हुए अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का पहला शतक लगाया. ऑस्ट्रेलिया: 215/3 (ओवर 34.5)

बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा फील्डर कुलदीप यादव को कैच देकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया: 204/3 (ओवर 33.1)

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे. हैंड्सकॉम्ब 99 और ख्वाजा 91 रन बनाकर खेल रहे हैं.   ऑस्ट्रेलिया: 204/2 (ओवर 33)

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पूरा किया अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया: 128/2 (ओवर 21.6)

उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया की पारी संभाली ली. दोनों 102 रन की पार्टनरशिप पर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया: 114/2 (ओवर 20)

बल्लेबाज ख्वाजा ने शंकर की गेंद  पर एक रन लेने के साथ ही वनडे में अपना 7वां अर्धशतक पूरा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया: 97/2 (ओवर 17.6)

जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाज शॉन मार्श को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिराया. ऑस्ट्रेलिया: 12/2 (ओवर 3.3)

भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच को पहले ओवर की चौथी गेंद में क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापस लौटाया. ऑस्ट्रेलिया: 3/1 (ओवर 0.4)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने मैदान पर उतर आए हैं. भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर फेंक रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया: 0/0 (ओवर 0)

भारत: 358/9 (ओवर 50)

आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने छक्का जड़कर भारत का स्कोर 358 कर दिया. भारत: 358/9 (ओवर 50)

इसी ओवर में बॉलर कमिंस ने युजवेंद्र चहल को बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटा दिया.  भारत: 351/9 (ओवर 49.5)

पैट कमिंस की बॉल पर 15 गेंदों पर 26 रन बनाने वाले विजय शंकर कैच आउट हो गए. भारत: 351/8 (ओवर 49.3)

भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज रिचर्ड्सन की बॉल पर कैच आउट हो गए. विकेटकीपर कैरी ने उनकी गेंद लपक ली. भारत: 344/7 (ओवर 48.6)

कमिंस की गेंद पर बल्लेबाज केदार जाधव ने फील्डर रिचर्ड्सन को कैच दे दिया. जाधव 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे गए. भारत: 331/6 (ओवर 47.6)

क्रीज पर केदार जाधव और विजय शंकर खेल रहे हैं. भारत: 317/5 (ओवर 46)

पैट कमिंस की बॉल पर ऋषभ पंत आउट हो गए. पंत ने शॉट मारा तो उनकी गेंद को फील्ड में तैनात एरॉन फिंच ने कैच कर ली. पंत 36 रन बनाकर आउट हो गए. भारत: 314/5 (ओवर 45.3)

43वें ओवर में भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव ने एक रन लेकर 300 रन का आंकड़ा पूरा किया. भारत: 300/4 (ओवर 43.5)

एडम जाम्पा की गेंद पर बल्लेबाज केएल राहुल विकेटकीपर कैरी ने कैच दे दिया. भारत: 296/4 (ओवर 42.6)

रिसर्ड्सन की गेंद पर विराट कोहली विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे. कोहली 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. भारत: 266/3 (ओवर 39.4)

केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर खेल रहे हैं. भारत: 256/2 (ओवर 38)

पैट कमिंस की गेंद पर शिखर धवन क्लीन बोेल्ड हो गए. धवन ने 115 गेंदों पर 143 रन के रूप में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा कर दिया. भारत: 254/2 (ओवर 37.4)

जाम्पा की गेंद पर चौका लगा धवन ने अपना वनडे में 16वां शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में धवन का यह तीसरा शतक है. भारत: 201/1 (ओवर 31.6)

रिचर्ड्सन की बॉल पर बल्लेबाज रोहित शर्मा फील्डर हैंड्सकॉम्ब को कैच दे बैठे. शर्मा 92 गेंदों पर 95 रन बनाकर आउट हो गए. भारत: 193/1 (ओवर 30.6)

दोनों खिलाड़ियों के बीच 160 रन से ज्यादा की बड़ी साझेदारी. भारत: 161/0 (ओवर 28)

एडम जाम्पा की गेंद पर एक रन लेकर रोहित शर्मा ने अपनेे वनडे करियर का 40वां अर्धशतक पूरा किया. भारत: 129/0 (ओवर 21.5)

धवन (60) और रोहित (41) रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 103/0 (ओवर 18)

बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत: 100/0 (ओवर 17.2)

झाए रिचर्ड्सन की गेंद पर चौका मारकर शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया. भारत: 84/0 (ओवर 13.1)

धवन के 43 और रोहित के 26 रनों की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 69 रन हुआ. भारत: 69/0 (ओवर 11)

भारत की अच्छी शुरुआत हुई. रोहित और धवन की साझेदारी में 5 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 23 रन बने. भारत: 23/0 (ओवर 5)

पैट कमिंस ने पहले ओवर में 6 रन दिए. रोहित (1) और धवन (5) पर खेल रहे हैं.  भारत: 6/0 (ओवर 1)

भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे हैं. पैट कमिंस पहला ओवर फेंक रहे हैं. भारत: 0/0 (ओवर 0)

टीम इंडिया ने भी चार बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को एमएस धोनी की जगह लिया गया है. रायुडू की जगह केएल की वापसी हुई है. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी का स्थान लिया है और युजवेंद्र चहल ने रवींद्र जडेजा की जगह टीम में जगह बनाई है.

ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए नाथन लायन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ और एशटन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में गेंदबाजी करने उतर रही है.

भारत ने चौथे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी,  पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा.

Trending news