टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश के छूटे पसीने, लिटन दास ने इस चीज को बताया सबसे बड़ा खतरा
Advertisement
trendingNow12426466

टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश के छूटे पसीने, लिटन दास ने इस चीज को बताया सबसे बड़ा खतरा

लिटन दास ने पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों में 56 और 138 रन की पारी खेली. वह 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांटो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और युवा शादमान इस्लाम के साथ एक बार फिर बांग्लादेश के बल्लेबाजी लाइन के अहम खिलाड़ी होंगे.

टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश के छूटे पसीने, लिटन दास ने इस चीज को बताया सबसे बड़ा खतरा

India vs Bangladesh Test Series: लिटन दास पाकिस्तान में हुई टेस्ट सीरीज में मिली ऐतिहासक 2-0 की जीत के दौरान बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी रहे और उनका मानना है कि भारत में लाल रंग की ‘एसजी टेस्ट गेंद’ का सामना करना टीम के लिए पूरी तरह से अलग होगा जो काफी मुश्किल परीक्षा होगी. लिटन दास ने पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों में 56 और 138 रन की पारी खेली. वह 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान नजमुल हुसैन शांटो, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और युवा शादमान इस्लाम के साथ एक बार फिर बांग्लादेश के बल्लेबाजी लाइन के अहम खिलाड़ी होंगे.

टेस्ट सीरीज से पहले ही बांग्लादेश के छूटे पसीने

पाकिस्तान में टेस्ट मैच कूकाबुरा गेंद से खेले गए थे जो श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका द्वारा घरेलू मैदानों पर इस्तेमाल की जाती है. कूकाबुरा की बुनाई इतनी मोटी और उभरी नहीं होती जितनी भारत में बनने वाली ‘एसजी टेस्ट’ गेंद की होती है जो रिवर्स स्विंग में मदद कर सकती है.

लिटन दास ने इस चीज को बताया सबसे बड़ा खतरा

लिटन दास ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘भारत में गेंद अलग होगी. एसजी गेंद के खिलाफ खेलना थोड़ा मुश्किल होता है. कूकाबूरा गेंद जब पुरानी हो जाती है तो इससे खेलना आसान होता है. इससे बेहतर कुछ नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि यह दबाव है. हम टेस्ट में सुधार कर रहे हैं, इसलिये हमें इस फॉर्मेट में थोड़ा और निरंतर होना चाहिए. यही मुख्य चुनौती है.’

भारत दौरे पर बांग्लादेश की निकलेगी हेकड़ी 

बांग्लादेश के लिए पिछले 9 साल में तीनों प्रारूपों में 223 इंटरनेशनल मैच खेल चुके लिटन दास अब विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी अनुभवी हो चुके हैं. लिटन दास ने कहा, ‘मुझे अब जिम्मेदारी उठानी होगी. यह सही समय है. मैं पिछले 10 साल से खेल रहा हूं तो थोड़ा अनुभवी हो चुका हूं. मैं कुछ गेंदों पर रन जुटाने की कोशिश करूंगा जिन्हें मुझे लगता है कि मैं हिट कर सकता हूं. इन दिनों रन बनाना ज्यादा अहम है. मुझे लगता है कि मैं उसी तरीके से बल्लेबाजी करता हूं जिस तरह से ज्यादातर बल्लेबाज खेलते हैं.’

आक्रामक खेल जारी रखेंगे लिटन दास

हाल के दिनों में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का भी काफी अनुभव हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘मैं आमतौर पर मेहदी हसन मिराज के साथ बल्लेबाजी करता हूं. कभी कभार मैं शाकिब भाई (शाकिब अल हसन) या मुश्फिक भाई (मुश्फिकुर रहीम) के साथ भी बल्लेबाजी करता हूं. अगर मैं अपने शॉट नहीं खेल पाऊंगा तो स्कोर आगे नहीं बढ़ेगा. मैं इसी तरह से खेलना चाहता हूं. मैं उसी तरह से खेलने की कोशिश करूंगा जिस तरह से मैं ट्रेनिंग में बल्लेबाजी करता हूं.’

Trending news