India vs england 2nd T20: स्विंग गेंदबाजी में माहिर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंग्लैंड की पारी के पहले ओवर में अपनी इनस्विंगर गेंद पर जोस बटलर को चकमा देते हुए LBW आउट कर दिया. भुवनेश्वर कुमार की इस घातक गेंद के सामने जोस बटलर के पास कोई जवाब नहीं था और उन्हें शून्य के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा.
Trending Photos
अहमदाबाद: टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक बार फिर अपने रंग में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया था.
स्विंग गेंदबाजी में माहिर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंग्लैंड की पारी के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर अपनी इनस्विंगर गेंद पर जोस बटलर को चकमा देते हुए LBW आउट कर दिया. भुवनेश्वर कुमार की इस घातक गेंद के सामने जोस बटलर (Jos Buttler) के पास कोई जवाब नहीं था और उन्हें शून्य के स्कोर पर वापस लौटना पड़ा.
भुवनेश्वर कुमार ने इस घातक पर जोस बटलर को चकमा देते हुए LBW किया, Video देखने के लिए यहां क्लिक करें
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 15 महीने चार दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट झटका है. इससे पहले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 दिसंबर 2019 को मुंबई में खेले गए टी-20 मैच में आखिरी विकेट लिया था. इसके बाद चोटिल होने के कारण भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे.
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का टारगेट रखा है. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके.