भारत से हारने के बाद बेन स्टोक्स की होगी इंग्लैंड टीम में वापसी? सामने आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow1967434

भारत से हारने के बाद बेन स्टोक्स की होगी इंग्लैंड टीम में वापसी? सामने आया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुधवार को टीम घोषित कर सकता है. तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हैंडिग्ले में खेला जाएगा. बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Ben Stokes

लंदन: भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 151 रनों से मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की टीम हार से परेशान है, क्योंकि उसके बड़े खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

  1. बेन स्टोक्स की वापसी पर आया बड़ा अपडेट 
  2. इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान 
  3. स्टोक्स मानसिक रूप से परेशान 

बेन स्टोक्स की वापसी पर आया बड़ा अपडेट 

इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच विनर बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लिया है. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद क्या मजबूर होकर बेन स्टोक्स को वापस ब्रेक से बुलाया जा सकता है. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान 

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में शर्मनाक हार के बावजूद वह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर वापसी करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे. सिल्वरवुड ने कहा कि स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जितना समय चाहिए उतना उन्हें दिया जाएगा.

स्टोक्स मानसिक रूप से परेशान 

सिल्वरवुड ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप स्टोक्स पर दबाव बना सकते हो. मैं इंतजार करूंगा. हम उनका तब तक इंतजार करेंगे जब तक कि वह स्वयं आकर न कहें कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं.’उन्होंने कहा, 'हमारे लिए बेन स्टोक्स का स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है ताकि वह दमदार वापसी कर सके. हमारे लिए उस स्थिति में पहुंचना महत्वपूर्ण है जबकि वह वापसी करने और इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए स्वयं को मानसिक रूप से तैयार समझें.’

तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से 

इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुधवार को टीम घोषित कर सकता है. तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस पर सवालिया निशान लगा है. वह दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गये थे. तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हैंडिग्ले में खेला जाएगा.

Trending news