IND vs ENG: सरफराज खान के लिए खुल सकते हैं Playing 11 के दरवाजे, बदला हुआ नजर आएगा मिडिल ऑर्डर
Advertisement
trendingNow12107697

IND vs ENG: सरफराज खान के लिए खुल सकते हैं Playing 11 के दरवाजे, बदला हुआ नजर आएगा मिडिल ऑर्डर

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने से सरफराज खान के लिए मिडिल ऑर्डर में दरवाजे खुल सकते हैं.

IND vs ENG: सरफराज खान के लिए खुल सकते हैं Playing 11 के दरवाजे, बदला हुआ नजर आएगा मिडिल ऑर्डर

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने से सरफराज खान के लिए मिडिल ऑर्डर में दरवाजे खुल सकते हैं, क्योंकि श्रेयस अय्यर को भी बाहर कर दिया गया है. बता दें कि भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी ‘क्वाड्रिसेप्स’ चोट से पूरी तरह उबरने में विफल रहे जिससे सोमवार को वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए. इसी चोट के कारण वह विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे.

सरफराज खान के लिए खुल सकते हैं दरवाजे

सरफराज खान ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर तहलका मचाया हुआ है. सरफराज खान ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की शानदार औसत से 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास मैचों में तिहरा शतक भी ठोका हुआ है. फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज खान का बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन है. सरफराज खान स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलने में माहिर हैं. 

बदला हुआ नजर आएगा मिडिल ऑर्डर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कहा,‘केएल राहुल की बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर थी. वह राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. राहुल ने 90 प्रतिशत मैच फिटनेस हासिल कर ली है और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की देखरेख में वह अच्छी प्रगति कर रहे हैं.’ राहुल चौथे और पांचवें टेस्ट में वापसी करने की कवायद में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार कराते रहेंगे. पांच मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

टीम से जुड़ चुके हैं रविंद्र जडेजा 

चयनकर्ताओं ने बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से हरी झंडी मिलने के आधार पर ही राहुल और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया था. बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘केएल राहुल अभी तक राजकोट नहीं पहुंचे हैं. स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा टीम से जुड़ चुके हैं. टीम में शामिल होना फिटनेस पर निर्भर था और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम को अब भी नहीं लगता कि वह मैच फिट हैं.’ हाल के रणजी ट्राफी मैच में 23 साल के पडीक्कल ने 151 रन बनाए हैं और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर स्टैंड में बैठकर उनकी पारी देख रहे थे.

राहुल का लंबा ब्रेक गंभीर सवाल खड़े करता है

इस घरेलू सीजन में पडीक्कल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पहले रणजी ट्राफी मैच में पंजाब के खिलाफ 193 रन और गोवा के खिलाफ 103 रन बनाए. रणजी के अलावा पडीक्कल ने भारत ‘ए’ के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट की तीन पारियों में 105, 65 और 21 रन बनाए. जहां तक राहुल का संबंध है तो 31 साल के बल्लेबाज का इतना लंबा ब्रेक गंभीर सवाल खड़े करता है कि क्या सीनियर भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम कुछ निश्चित खिलाड़ियों की चोट की स्थिति के बारे में सही जानकारी दे रही है या नहीं.

क्या गंभीर है राहुल की जांघ की चोट?

बीसीसीआई के इस सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘अगर बीसीसीआई की चिकित्सा टीम को पहले ही पता था कि राहुल की जांघ की चोट इतनी गंभीर है तो उन्हें संभावित टीम में रखा ही क्यों गया और खिलाड़ी भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बल्लेबाजी की वीडियो पोस्ट कर गलत संकेत दे रहा है.’ एक और सीनियर खिलाड़ी को हाल में कहा गया कि खराब फॉर्म के कारण उसे बाहर कर दिया जाएगा, वह चोट की आड़ में हट गया जिसका बोर्ड ने कोई जिक्र नहीं किया.

ईशान किशन का मामला अजीब

ईशान किशन का मामला और भी अजीब है क्योंकि उन्होंने अपनी घरेलू राज्य इकाई से बात नहीं की है कि वह रणजी ट्राफी मैच खेलेंगे या नहीं. राहुल के तीसरे और संभवत: चौथे टेस्ट से बाहर होने से सरफराज खान के लिए मध्यक्रम में दरवाजे खुल सकते हैं क्योंकि श्रेयस अय्यर को भी बाहर कर दिया गया है. अगर जडेजा प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लेते हैं तो चयन को लेकर और उलझन होगी. अक्षर पटेल ने अभी तक दो टेस्ट में ठीक बल्लेबाजी की है और कुलदीप यादव विशाखापत्तनम में जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज रहे थे. जहां तक विकेटकीपर का संबंध है तो केएस भरत के लिए समय निकलता जा रहा है क्योंकि ध्रुव जुरेल अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन भरत को फिर भी राजकोट में अंतिम मौका मिल सकता है.

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत , आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल. (PTI से इनपुट)

Trending news