भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में आज यानी शुक्रवार से खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच मीटिंग के बाद इसे रद्द कर दिया गया है.
Trending Photos
मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में आज यानी शुक्रवार से खेला जाना था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बीच मीटिंग के बाद इसे रद्द कर दिया गया है. BCCI के सूत्रों के अनुसार अब ये टेस्ट मैच बाद में खेला जाएगा और फिलहाल सीरीज का नतीजा 2-1 से अधूरा रहेगा.
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का ये निकला नतीजा
BCCI के सूत्रों ने साफ किया है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच को बाद में खेला जाएगा और अभी भारत इस सीरीज को 2-1 से लीड कर रहा है. भारत को इंग्लैंड में सीरीज जीत के लिए बाद में इस मैच को खेलकर जीतना होगा या फिर ड्रॉ करना होगा.
BCCI और ECB में हुई थी ये बात
पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का मानना था कि टीम इंडिया मैच खेलने से पीछे हटी है तो इस रद्द हुए मैच को उसे जीता हुआ माना जाएगा और सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. चूंकी इससे पहले इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज को मेजबान देश ने जीता था इसलिए वही विजेता होगा, लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों ने इससे इनकार किया है.
कब खेला जाएगा पांचवां टेस्ट मैच?
जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया जब अगले साल 2022 में 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी, उस दौरान ही पांचवें टेस्ट को खेला जाएगा. पीटीआई ने BCCI के एक सूत्र के हवाले से कहा है कि भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई है. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच बाद में खेला जा सकता है.
भारत के लिए सीरीज जीतना क्यों जरूरी?
भारत के लिए ये रद्द किया गया टेस्ट मैच बाद में फिर खेलना बेहद जरूरी है. अगर ऐसा हुआ तो भारत 14 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत सकता है. आखिरी बार भारत ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. कोहली के पास राहुल द्रविड़ की बराबरी करने का मौका होगा. बता दें कि सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान कप्तान भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए.