रूट को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, कहा- ये भारतीय खिलाड़ी था दावेदार
Advertisement
trendingNow1960885

रूट को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, कहा- ये भारतीय खिलाड़ी था दावेदार

पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, लेकिन इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उनके शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जो रूट को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर सवाल उठाए हैं.

India vs England

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को जीतने की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया के साथ बारिश ने नाइंसाफी कर दी. टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को बारिश के कारण नहीं जीत पाई. भारत को नॉटिंघम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन और बनाने थे, जबकि उसके 9 विकेट बाकी थे, लेकिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच ड्रॉ हो गया.

  1. रूट को मैन ऑफ द मैच मिलने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल
  2. इस भारतीय को बताया मैन ऑफ द मैच का दावेदार 
  3. जसप्रीत बुमराह ने पलट दी थी बाजी

रूट को मैन ऑफ द मैच मिलने पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल

पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया, लेकिन इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को उनके शतक के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जो रूट को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर सवाल उठाए हैं. आकाश चोपड़ा ने माना कि 'मैन ऑफ द मैच' के असली दावेदार भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे.

इस भारतीय को बताया मैन ऑफ द मैच का दावेदार 

बता दें कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया था. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट अपने नाम किए. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे लिए मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह हैं, क्योंकि मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट चटकाए हैं.'

इस बॉलर ने पलट दी थी बाजी 

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जब आप टॉस हारकर गेंदबाजी करते हैं, तो फिर पहले दिन विकेट निकालना जरूरी हो जाता है. बुमराह ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर पूरे मैच का टोन सेट कर दिया. इसके बाद उन्होंने एक और विकेट लिया और पुछल्ले बल्लेबाजों को भी जल्द समेट दिया.'

बल्ले से भी दिखाया कमाल 

आकाश चोपड़ा के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से जो योगदान दिया उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद टीम के लिए जरूरी रन भी बनाए. अगर उन्होंने वो रन नहीं बनाए होते तो भारत को 95 रनों की लीड नहीं मिलती. इसलिए आपको इसे भी ध्यान में रखना चाहिए.'

Trending news