IND vs NZ: भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर! भारत-न्यूजीलैंड मैच पर इस वजह से मंडराए संकट के बादल
Advertisement
trendingNow11445721

IND vs NZ: भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर! भारत-न्यूजीलैंड मैच पर इस वजह से मंडराए संकट के बादल

IND vs NZ Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कल 18 नवंबर को वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Twitter

India vs Zealand 1st T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला 18 नवंबर को खेल जाएगा. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है. वहीं, कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन हैं. टीम इंडिया से रोहित शर्मा, केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में ये सीरीज युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उपयोगी मानी जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की हार को भुलाकर टीम इंडिया एक नई शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन इससे पहले ही इस मैच पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 

मैच में छाए संकट के बादल 

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला टी20 मैच वेलिंगटन में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार वेलिंगटन में शुक्रवार के दिन भारी बारिश की उम्मीद है. सुबह के समय 98 प्रतिशत बारिश की संभावना है जो शाम तक घटकर 60 प्रतिशत तक होगी. इसी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

 युवा प्लेयर्स के पास है मौका 

न्यूजीलैंड टूर से कई दिग्गज प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में युवा प्लेयर्स के पास मौका है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. भारत साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में युवा प्लेयर्स बेहतरीन खेल दिखाकर सेलेक्टर्स को प्रभाविक करना चाहेंगे. 

हार्दिक पांड्या की होगी अग्निपरीक्षा 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है. वहीं, हार्दिक पांड्या को परमानेंट टी20 कैप्टन बनाए जाने की मांग चल रही है. न्यूजीलैंड दौरा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. 

दोनों देशों की टी20 टीमें: 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर. 

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. 

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20; स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, शुक्रवार, 18 नवंबर, दोपहर 12 बजे

दूसरा टी20; बे ओवल, माउंट माउंगानुइक, रविवार, 20 नवंबर, दोपहर 12 बजे

तीसरा टी20; मैकलीन पार्क, नेपियर, मंगलवार, 22 नवंबर, दोपहर 12 बजे

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news