Rohit Sharma इतिहास रचने के करीब, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में बना देंगे 3 बड़े रिकॉर्ड!
Advertisement

Rohit Sharma इतिहास रचने के करीब, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में बना देंगे 3 बड़े रिकॉर्ड!

India vs New Zealand Series: रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के डेब्यू के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि रोहित शर्मा कौन से 3 बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह परमानेंट टी20 कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के डेब्यू के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि रोहित शर्मा कौन से 3 बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.

  1. रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब
  2. न्यूजीलैंड के खिलाफ बना देंगे 3 बड़े रिकॉर्ड

1. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

190 रन बनाते ही रोहित शर्मा (3038 रन) टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (3227 रन) को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे. हालांकि इस मामले में उन्हें न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (3147 रन) टक्कर देंगे. बता दें कि विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में उनके पास कोहली से आगे निकलने का मौका होगा.

2. इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के 

रोहित तीन छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे कर लेंगे. यह कारनामा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553) और पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (476) ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं.

3. टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के

रोहित 10 छक्के जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के कर लेंगे. मार्टिन गुप्टिल के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल
सूर्यकुमार यादव
ईशान किशन
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
आर अश्विन
मोहम्मद सिराज
दीपक चाहर
हर्षल पटेल 

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल

3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज

1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच -  17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे

2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच -  19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे

3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे

2 मैचों की टेस्ट सीरीज

1. पहला टेस्ट मैच -  25-29 नवंबर 2021 - कानपुर - सुबह 9:30 बजे

2. दूसरा टेस्ट मैच -  3-7 दिसंबर 2021 - मुंबई - सुबह 9:30 बजे

Trending news