एशिया कप: गेंदबाजों ने कोहली के अर्धशतक पर फेरा पानी, पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच
Advertisement
trendingNow11335993

एशिया कप: गेंदबाजों ने कोहली के अर्धशतक पर फेरा पानी, पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मैच

IND vs PAK: भारत के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रनों की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की.

Team India

IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली (44 गेंदों में 60 रन) के आतिशी अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रनों का टारगेट रखा. जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर 182 रन बनाते हुए ये मुकाबला जीत लिया. भारत के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रनों की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की. रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत के लिए रवि बिश्नोई (26 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (27 रन पर एक विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

कोहली के दम पर भारत ने बनाए 181 रन

विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 181 रन बनाए. कोहली ने 44 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी क्रम के इन टॉप तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल पाए.

रोहित और राहुल ने दिलाई अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) ने 5.1 ओवर में 54 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई. 

भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 62 रन बनाए

रोहित ने पहले ही ओवर में नसीम शाह (45 रन पर एक विकेट) पर चौका और छक्का जड़ा जबकि राहुल ने भी इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो छक्के मारे. रोहित ने हारिस राउफ (38 रन पर एक विकेट) का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे. उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे. भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 62 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला

अगले ओवर में लेग स्पिनर शादाब खान की पहली ही गेंद पर राहुल ने मोहम्मद नवाज को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया. उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला और फिर नवाज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए.

शादाब की गेंद पर भाग्यशाली रहे कोहली 

कोहली शादाब की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया, लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े नसीम की गलती से चार रन के लिए चली गई. सूर्यकुमार 10 गेंद में 13 रन बनाने के बाद नवाज की गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आसिफ अली को कैच दे बैठे.

कोहली और ऋषभ पंत ने नसीम के ओवर में चौके जड़े

भारत के रनों का शतक 11वें ओवर पूरा हुआ. कोहली और ऋषभ पंत (14) ने नसीम के ओवर में चौके जड़े. पंत ने शादाब पर भी चौका मारा लेकिन इस लेग स्पिनर की अगली गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर आसिफ को कैच थमा गए. ग्रुप चरण के मैच में भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या अगले ओवर में मोहम्मद हसनैन (38 रन पर एक विकेट) की गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए, जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 131 रन हो गया.

कोहली ने 32वां अर्धशतक लगाया 

दीपक हुड्डा (16) ने राउफ और हसनैन पर चौके मारे. कोहली ने हसनैन पर छक्के के साथ 36 गेंद में करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया. हुड्डा हालांकि नसीम के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर नवाज को कैच दे बैठे. राउफ के अंतिम ओवर की पहली चार गेंद पर एक रन बनाकर कोहली रन आउट हो गए. रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने अंतिम दो गेंद पर चौके के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया.

Trending news