IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में 10 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच की भारतीय प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
Trending Photos
India Probable Playing 11 for 2nd T20: भारत ने डरबन में पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. डरबन के मैदान पर भारत ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए साउथ अफ्रीका को रौंद दिया. इस मैदान पर 7 मैचों में से भारत ने अपना 5वां मैच जीता. अब टीम की नजरें दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को जीतने पर हैं. इस मैच की प्लेइंग-11 में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. सूर्यकुमार यादव दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
बैटिंग में बदलाव होना मुश्किल
पहला मुकाबला खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम के बारे में बहुत चिंतित नहीं दिखे. दूसरे मुकाबले में भारत अपने बल्लेबाजी क्रम में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करना चाहेगा, क्योंकि वे चाहेंगे कि उनके मजबूत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें. हालांकि, वे अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए दूसरे टी20I के लिए अपने गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
पहले मैच में अक्षर पटेल को गेंदबाजी आक्रमण में बमुश्किल इस्तेमाल किया गया. स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस ऑलराउंडर को सिर्फ एक ओवर दिया गया और पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 7 गेंदें ही खेलीं. यह संभव है कि अक्षर को दूसरे मैच के लिए आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है. रमनदीप ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह इस मैच मैं डेब्यू कर सकते हैं. दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी विभाग में हो सकता है. आवेश खान को आराम देकर यश दयाल को मौका दिया जा सकता है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल.