टेस्ट सीरीज हारने के बाद आया कोहली का बड़ा बयान, बताया ये था टीम इंडिया का सबसे बड़ा गुनाह
Advertisement
trendingNow11070792

टेस्ट सीरीज हारने के बाद आया कोहली का बड़ा बयान, बताया ये था टीम इंडिया का सबसे बड़ा गुनाह

इस दिल तोड़ने वाली सीरीज हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा बयान सामने आया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि इस सीरीज हार के पीछे टीम इंडिया (Team India) का कौन सा गुनाह छिपा था. 

Virat Kohli

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत का ‘अंतिम किला फतह’ करने का सपना तोड़कर तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच (Test Series) में चौथे दिन 7 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस दिल तोड़ने वाली सीरीज हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा बयान सामने आया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि इस सीरीज हार के पीछे टीम इंडिया  (Team India) का कौन सा गुनाह छिपा था. 

  1. हारने के बाद आया कोहली का बड़ा बयान
  2. टीम इंडिया का सबसे बड़ा गुनाह
  3. अफ्रीका में ये सफलता की गारंटी नहीं देता

हारने के बाद आया कोहली का बड़ा बयान

कोहली ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी ही थी (जिसके कारण हारे). इसके अलावा किसी और किसी अन्य पहलू पर सवाल नहीं उठा सकते है लोग तेज गेंदबाजी और उछाल के बारे में बात करते हैं, उनकी (दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज) लंबाई को देखते हुए, वे तीनों टेस्ट मैचों में विकेट से अधिक मदद प्राप्त करने में सक्षम रहे.’ कोहली ने कहा, ‘महत्वपूर्ण क्षणों में एकाग्रता की कमी की कीमत हमें चुकानी पड़ी. विरोधी टीम उन क्षणों को अपने नाम करने में सफल रही.’

टीम इंडिया का सबसे बड़ा गुनाह

कोहली ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हम पर काफी देर तक दबाव बनाए रखने और हमें गलतियां करने के लिए मजबूर करने में सफल रहे. वे इन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते है.’ भारतीय टीम दूसरी पारी में ऋषभ पंत की शतकीय पारी के बाद भी 198 रन ही बना सकी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिला. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बल्लेबाजी में सुधार जरूरी है, मै इससे भाग नहीं रहा हूं. सीरीज के दौरान कई बार हमारे एक बल्लेबाज के पवेलियन लौटने के बाद लगातार कई विकेट गिरे. यह अच्छी चीज नहीं है. जाहिर है कि इससे काफी निराश हूं.’

कोहली ने बताया भारत और साउथ अफ्रीका में अंतर 

कोहली ने कहा, ‘हमें पता है कि एक टीम के तौर पर हमने कितना लंबा सफर तय किया है. लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि हम दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर हरा सकते हैं, यह हमारी पिछली सफलताओं की गवाही है. इस बार हम ऐसा नहीं कर सकें और यही सच्चाई है. इसे स्वीकार कर के और बेहतर क्रिकेटरों के तौर पर वापसी करेंगे. हम इस जीत का श्रेय दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी देना चाहेंगे.’

कोहली ने कहा, ‘यह सभी के लिए शानदार टेस्ट सीरीज रही. यह कड़ी मेहनत वाली सीरीज रही है. पहला मैच शानदार रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया. दोनों टेस्ट में उन्होंने जीत हासिल की, वे मुश्किल परिस्थितियों में गेंद से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम थे.’

ऋषभ की पारी खास थी

कोहली ने सीरीज के दौरान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी की तारीफ की. कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोकेश राहुल ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बेहतरीन था, मयंक ने भी कई मौकों पर अच्छा किया. हमारी गेंदबाजी शानदार थी. इस टेस्ट में ऋषभ की पारी खास थी, सेंचुरियन जीत भी खास थी.’

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने दिया ये रिएक्शन 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा कि इस जीत की खुमारी अगले कुछ दिनों तक रहेगी. उन्होंने पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी के लिए अपनी टीम की तारीफ की. डीन एल्गर ने कहा, ‘बहुत उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि इसके खुमार में एक या दो दिन में डूबा रहूंगा. मुझे इस समूह पर काफी गर्व है. खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की. पहले मैच में हारने के बाद भी हमें उम्मीद थी कि हम सीरीज जीत सकते हैं.’

कीगन पीटरसन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा

डीन एल्गर ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जिस तरह से हमारी गेंदबाजी यूनिट ने पूरी सीरीज में प्रदर्शन किया वह शानदार है. यह एक युवा, प्रतिभाशाली समूह है. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में कीगन पीटरसन की भूमिका अहम रह. उन्होंने 82 रन की पारी खेलने के साथ तीसरे दिन कप्तान डीन एल्गर (30) के साथ 78 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी थी और फिर चौथे दिन सुबह रॉसी वान डर डुसेन (नाबाद 41) के साथ 52 रन जोड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा.

कीगन पीटरसन ने दिया ये रिएक्शन 

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कीगन पीटरसन ने कहा कि इन परिस्थितियों में विकेट पर समय बिताना जरूरी था. कीगन पीटरसन ने कहा, ‘टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं है. चुनौतीपूर्ण पिच, बदलती परिस्थितियों से निपटना पड़ा. हमें हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना पड़ा. बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर समय बिताना जरूरी था. आप जितनी देर तक बल्लेबाजी करते हैं, यह उतना ही आसान होता जाता है. मैंने इसके हर पल का आनंद लिया.’

Trending news