IND vs SL: संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव पर किया तीखा कमेंट, लोगों ने ट्विटर पर लगा दी क्लास
Advertisement
trendingNow1952937

IND vs SL: संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव पर किया तीखा कमेंट, लोगों ने ट्विटर पर लगा दी क्लास

India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर खिलाड़ियों पर अपने तीखे कमेंट्स के लिए बदनाम हैं. संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव का मजाक उड़ाया है, जिन्होंने अपने हाथों से नीतीश राणा को टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के लिए टीम इंडिया की कैप सौंपी थी.

India vs Sri Lanka 2nd T20

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच में 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया, जिसमें देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया के सामने शामिल रहे. दिलचस्प बात ये रही कि अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले नीतीश राणा को चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने डेब्यू कैप सौंपी.

  1. मांजरेकर ने उड़ाया कुलदीप यादव का मजाक
  2. कुलदीप यादव पर किया तीखा कमेंट 
  3. श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को दी मात

मांजरेकर ने उड़ाया कुलदीप यादव का मजाक

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर खिलाड़ियों पर अपने तीखे कमेंट्स के लिए बदनाम हैं. संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव का मजाक उड़ाया है, जिन्होंने अपने हाथों से नीतीश राणा को टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के लिए टीम इंडिया की कैप सौंपी थी. 

कुलदीप यादव पर किया तीखा कमेंट 

संजय मांजरेकर ने बुधवार को कमेंट्री के दौरान कुलदीप यादव पर तंज कसते हुए कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि एक खिलाड़ी जो खुद टीम इंडिया के अंदर और बाहर हो रहा है, वह खिलाड़ियों को डेब्यू की कैप सौंप रहा है.' संजय मांजरेकर की ये बात लोगों को पसंद नहीं आई और ट्विटर पर फैंस ने उनको निशाने पर लेते हुए खूब खरी खोटी सुनाई. 

श्रीलंका ने दूसरे टी20 में भारत को दी मात

बता दें कि श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. भारत ने इस मैच में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को मौका दिया, जिन्होंने इस मैच से अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया था. भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए. भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Trending news