India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के मैदान पर खेला गया. कांटेदार मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रनों से हरा दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के मैदान पर खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मुकाबले को 8 रन से जीत लिया है. इसी के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
वेस्टइंडीज के लिए शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब ओपनर काइल मेयर्स सिर्फ 9 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने, लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए. निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाए. रोमैन पोवेल ने भी 68 रन बनाए. उनकी वजह से ही वेस्टइंडीज टीम टारगेट के करीब पहुंच पाई. ब्रेंडन किंग ने 22 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया है. हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज के जबड़े से जीत छीन ली. आखिरी ओवर में जीतने के लिए विंडीज टीम को 25 रनों की दरकरार थी, लेकिन टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी. भारत ने मैच को 8 रन से जीत लिया है.
Powell power
Brings up his fifty in just 28 balls!#INDvWI | https://t.co/a9C8ROsj1Y pic.twitter.com/yFeyrssu0T
— ICC (@ICC) February 18, 2022
भारत के बल्लेबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 41 गेंदों में 52 रन बनाए. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 18 गेंदों में 19 रन बनाए. ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप हो गए और कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. किशन केवल 2 रन ही बना सके. सूर्यकुमार यादव ने 8 रनों का योगदान दिया. वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए. अंत ऋषभ पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 28 गेंदों 52 रन बनाए. उनकी तूफानी अंदाज में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इन बल्लेबाजों की बदौलत ही भारत ने 186 रन बनाए.
Fifty and out!
A solid innings from Virat Kohli comes to an end as he becomes Roston Chase's wicket number #INDvWI | https://t.co/a9C8ROsj1Y pic.twitter.com/dHmNkcdcAa
— ICC (@ICC) February 18, 2022
वेस्टइंडीज के गेंदबाज मैच में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन रोस्टन चेस ने वेस्टइंडीज टीम की वापसी कराने की कोशिश की थी. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, शेल्डन कॉट्रेल ने एक विकेट हासिल किया. भारत ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 187 रनों का टारगेट दिया. आईपीएल मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले रोमारियो शेफर्ड सिर्फ 1 ही विकेट हासिल कर सके.
Roston chase strikes
India lose their second and this time it's the big wicket of Rohit Sharma, who falls for 19.#INDvWI | https://t.co/VKvtlvK5H9 pic.twitter.com/eDpKk8x9W8
— ICC (@ICC) February 18, 2022
टीम इंडिया मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी. कोहली पिछले दो साल से कोई भी शतक नहीं लगा पाएं हैं. वहीं, देखने वाली बात ये होगी कि ईशान किशन कैसा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि पिछले मैच में वह कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. वहीं, रोहित शर्मा की निगाह बड़ी पारी खेलने पर होगी.
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. जिन खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा पिछले मैच में उतरे हैं, उन्हीं को इस मैच में उतारा है. ये प्लेयर्स इन खिलाड़ियों के दम पर ही भारतीय टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान का ये सौवां इंटरनेशनल मैच है.
Congratulations to West Indies Skipper @KieronPollard55, who is all set to play his 100th T20 International.@Paytm #INDvWI pic.twitter.com/DVe1qt0ADJ
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्रर कुमार.
West Indies have won the toss and they will bowl first in the 2nd T20I.
A look at #TeamIndia Playing XI for the game.
Live - https://t.co/vJtANowUFr #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/uY4p96ILmx
— BCCI (@BCCI) February 18, 2022
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉट्रेल.