IND vs WI: आखिरी मैच के लिए ये होगी टीम इंडिया की Playing 11, Rohit Sharma देंगे इन नए प्लेयर्स को जगह!
Advertisement
trendingNow11291832

IND vs WI: आखिरी मैच के लिए ये होगी टीम इंडिया की Playing 11, Rohit Sharma देंगे इन नए प्लेयर्स को जगह!

India vs West Indies 5th T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत चुकी है. ऐसे में पांचवें टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़े बदलाव कर सकते हैं. वह कई नए प्लेयर्स को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं.

 

Twitter

India vs West Indies 5th T20: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. भारत ने चौथा टी20 मैच 59 रनों से जीत लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां टी20 मैच 7 अगस्ता को खेला जाएगा. सीरीज जीतने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंच स्ट्रेंथ पर बैठे कई प्लेयर्स को आजमा सकते हैं. एशिया कप (Asia Cup) को ध्यान को रखते हुए टीम इंडिया टी20 सीरीज में तैयारी कर रही है. ऐसे में सभी प्लेयर्स को मौका मिलना बहुत ही जरूरी है. 

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के चार मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में पांचवें मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें ओपनिंग करने का मौका दे सकते हैं. वहीं, तीसरे नंबर के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का उतरना तय है. हुड्डा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम के लिए योगदान देने में माहिर प्लेयर हैं. 

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 

चौथे नंबर के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का उतरना तय है. पंत भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. पांचवें नंबर के लिए संजू सैमसन को दोबारा मौका मिल सकता है संजू को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में सिर्फ एक बार मौका मिला है. वहीं, फिनिशर का रोल निभाने के लिए दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. कार्तिक ने पहले मैच में तूफानी पारी खेली थी. 

रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 

तेज गेंदाबाजी आक्रामण की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार करते हुए नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह को खिलाया जा सकता है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान (Avesh Khan) को मौका मिल सकता है. स्पिन की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी जा सकती है. 

पांचवें टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news