IND vs WI First one day Predicted Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज पर टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है.
Trending Photos
IND vs WI First one day Predicted Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के कप्तान शिखर धवन होने वाले हैं. धवन काफी युवा टीम की कप्तानी कर रहे हैं ऐसे में देखना खास होगा कि वो पहले मैच में कैसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरते हैं.
ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में कप्तान शिखर धवन खुद ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. धवन के साथ सीधे हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. धवन और गायकवाड़ की लेफ्ट-राइट जोड़ी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकती है.
मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में तीन नंबर पर ईशान किशन को खेलते हुए देखा जा सकता है. ईशान पहले भी टीम इंडिया के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा उतर सकते हैं. वहीं सूर्याकुमार यादव को पांचवें नंबर पर आ सकते हैं. वहीं 6 नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूती देंगे.
ऑलराउंडर
वहीं टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा के साथ शार्दुल ठाकुर जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आ सकते हैं. जहां जडेजा स्पिन गेंदबाजी के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं, वहीं शार्दुल मुख्य तौर पर एक गेंदबाज होने के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.
गेंदबाजी लाइन-अप
गेंदबाजी लाइन अप में आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा दो तेज गेंदबाजों के रूप में खेल सकते हैं, वहीं इकलौते स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को देखा जा सकता है. चहल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहतरीन रहा था.
पहले टी20 की संभावित 11:
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्ण