Rohit Sharma ने नहीं दोहराई पहले मैच की गलती, टीम के लिए नासूर बने इस खिलाड़ी को किया बाहर
Advertisement
trendingNow11092757

Rohit Sharma ने नहीं दोहराई पहले मैच की गलती, टीम के लिए नासूर बने इस खिलाड़ी को किया बाहर

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है.

 

File Photo

नई दिल्ली: भारत टीम इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के मैदान पर खेल रही है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है. इस प्लेयर ने पहले वनडे मैच में बहुत ही खराब खेल का प्रदर्शन किया था. वहीं, दूसरे मैच में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है. 

  1. अहमदाबाद में खेला जा रहा दूसरा मैच 
  2. ऋषभ पंत ने की ओपनिंग 
  3. रोहित ने इस प्लेयर को किया बाहर

इस खिलाड़ी को किया बाहर 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर का रास्ता दिखाया है. उनकी जगह स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल किया गया है. वहीं, मैच में रोहित ने एक तगड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से ओपनिंग कराई. ऐसा पहली बार हुआ है जब ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतरे हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) को पहले वनडे मैच में मौका मिला था, लेकिन वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. जब भी उन पर टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी, वह जल्दी आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए. 

ईशान किशन ने किया निराश 

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) सिर्फ 28 रन ही बना सके. उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की, जिससे उनकी आलोचना हो रही है. ईशान किशन का यह तीसरा वनडे मैच था. ईशान किशन ने पहले वनडे मैच में हॉफ सेंचुरी लगाकर शुरुआत की थी, उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. शिखर धवन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके ओपनिंग का मौका मिला था, लेकिन वो इसमें बिल्कुल विफल रहे थे. 

ओपनर के तौर पर बुरी तरीके से हुए फेल 

ईशान किशन (Ishan Kishan) पहले वनडे मैच में बुरी तरीक से फेल रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकल रहे. शिखर धवन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें वनडे मैचों में मौका मिला था, लेकिन वह इसका भरपूर तरीके से फायदा नहीं उठा पाए. ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन नजर आ रही है. ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार मुंबई टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. 

भारत ने जीता पहला मैच 

भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए विंडीज टीम को 176 रन पर रोक दिया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई, उनकी वजह से भारतीय टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच सकी थी. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां वनडे मैच जीता है. भारत के 1000 वनडे के सफर में कई शानदार पल रहे हैं. फैंस को महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा वर्ल्ड में लगाया हुआ छक्का अभी तक याद है. 

Trending news