IND vs WI: पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आएगा ये घातक प्लेयर, सालों से कर रहा था इंतजार
Advertisement
trendingNow11271013

IND vs WI: पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आएगा ये घातक प्लेयर, सालों से कर रहा था इंतजार

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने रोमांचक अंदाज में 3 रनों से जीत हासिल की. दूसरे वनडे में टीम इंडिया में एक घातक गेंदबाज का डेब्यू हो सकता है.

 

फोटो (File)

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने रोमांचक अंदाज में 3 रनों से जीत हासिल की. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत रविवार को वेस्टइंडीज का सामना करेगा. दूसरे वनडे में टीम इंडिया में एक घातक गेंदबाज का डेब्यू हो सकता है. ये गेंदबाज लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. लेकिन दूसरे वनडे में वो पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आ सकता है. 

भारत के लिए डेब्यू करेगा ये गेंदबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है और वो कल अपना पहला मैच भी खेलते हुए देखे जा सकते हैं. अर्शदीप को जब भी खेलने का मौका मिला है उन्होंने तबाही मचाई है. खासकर आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने सभी का ध्यान खींचा. अर्शदीप के पास घातक यॉर्कर फेंकने की भी बेहतरीन कला है.

अबतक मिला है सिर्फ एक मैच खेलने का मौका

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अपना पहला ही और मेडन फेंका, टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह में पूरा भरोसा दिखाया और नहीं गेंद से गेंदबाजी कराई. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3.3 और गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस प्रदर्शन से दिखा दिया है कि वे आने वाली सीरीजों में भी टीम का हिस्सा बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया के बॉलर्स का कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. भारत की ओर से युवजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज अंत में आराम से इस मैच को निकाल लेगी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में जैसे-तैसे मैच को बनाए रखा और टीम इंडिया को जीत दिला दी.सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. 

 

Trending news