प्रतिष्ठा बचाने के लिये आस्ट्रेलिया से तीसरा वनडे खेलेंगी भारतीय महिलाएं
Advertisement

प्रतिष्ठा बचाने के लिये आस्ट्रेलिया से तीसरा वनडे खेलेंगी भारतीय महिलाएं

आस्ट्रेलियाई टीम पहले दो अभ्यास मैच और फिर दो वनडे में जीत दर्ज करके शानदार फार्म में है.

महिला टीम इंडिया आखिरी वनडे जीतकर सम्मान वापस पाना चाहेगी. फोटो : twitter bcci

वड़ोदरा : भारतीय महिला टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और ऐसे में वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यहां होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में क्लीनस्वीप से बचने और अपनी प्रतिष्ठा बचाने की खातिर मैदान पर उतरेगी. यह सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है, लेकिन अभी तक भारतीय महिलाओं ने इसमें निराशाजनक प्रदर्शन किया है. आस्ट्रेलियाई टीम पहले दो अभ्यास मैच और फिर दो वनडे में जीत दर्ज करके शानदार फार्म में है.

  1. दो मैच हार चुकी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया
  2. महिला टीम इंडिया अभी अफ्रीका को उसी के घर में हरा चुकी है
  3. गेंदबाजी बनी महिला टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी

आस्ट्रेलिया ने प्रत्येक मैच में आसान जीत दर्ज की.  उसने पहला वनडे आठ विकेट से और दूसरा मैच 60 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की. भारतीय महिला टीम के पास अब आखिरी मौका होगा, जिससे वह अपने प्रशंसकों को वर्ल्डकप सेमीफाइनल की जीत की याद दिला सकती है. इसके लिये हालांकि भारत को सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

VIDEO : रोहित शर्मा सीख रहे हैं श्रीलंकाई भाषा, बोले-बहुत कठिन है

अनुभवी झूलन गोस्वामी की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कुंद लग रहा है. शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर शुरू में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं. एकता बिष्ट और पूनम यादव जैसी स्पिनर भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये हैं. इसके विपरीत भारतीय बल्लेबाजों को आस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा है. पूनम राउत दोनों मैचों में रन बनाने के लिये जूझती रही. दूसरे मैच में 288 रन के लक्ष्य के सामने उन्होंने कई गेंदें बर्बाद की.

बिग बी ने बांग्लादेश की जीत पर कहा- सम्मान, लोगों ने पूछा- ऐसी टीम का सपोर्ट कैसे कर सकते हैं

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने 53 गेंदों पर 67 रन बनाये, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसकी बल्लेबाजों को इस मैच में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

जहां तक आस्ट्रेलिया का सवाल है तो उसने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया है. सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन अच्छी फार्म में हैं. उन्होंने पहले दोनों मैच में नाबाद 100 और 84 रन बनाये. एलिस पैरी ने पिछले मैच में नाबाद 70 और बेथ मूनी ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाये और वे अपनी इस फार्म में बरकरार रखने की कोशिश करेंगी. कप्तान मेग लैनिंग ने भी दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत की. इस बार वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने का प्रयास करेगी.

फैन ने पूछा IPL में देरी से खेलने क्यों आ रहे हैं तो एरोन फिंच ने दी यह खुशशबरी

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, पुनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, सुषमा वर्मा, एकता विष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ती शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मोना मेशराम, पूनम यादव, सुकन्या परिदा.

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, निकोल बोल्टन, निकोला केरी, एलीसे पेरी, एली वेल वेलनी, एशले गर्डनर, राचेल हेन्स, जेस जोनासन, सोफी मोलाइनिन, मेगन शट, बे मूनी, बेलिंडा वाकारेवा, अमांडा जेड वेलिंगटन.

Trending news