इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान स्मृति मंधाना को सौंपी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करेंगी. गुवाहाटी में खेली जाने वाली टी20 सीरीज (India vs England) के लिए भारतीय टीम (Womesn Cricket) का सोमवार को चयन किया गया. चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुई हरमनप्रीत कौर टी20 मुकाबलों में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगी. 22 साल की स्मृति ने 55 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 1226 रन बनाए हैं. स्मृति इसके अलावा 50 वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं.
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 4 मार्च को खेला जाना है. दूसरा मैच 7 मार्च और आखिरी टी20 मुकाबला 9 मार्च को होगा. सीरीज के तीनों मुकाबले गुवाहाटी में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने
चयनकर्ताओं ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से लौटी भारतीय महिला टी20 टीम में चार बदलाव किए हैं. टीम से चोटिल हरमनप्रीत कौर, डी. हेमलता, मानसी जोशी और प्रिया पूनिया को बाहर कर दिया गया है.इनकी जगह वेदा कृष्णमूर्ति, कोमल जनजाद, भारती फुलमाली और हरलीन देओल को शामिल किया गया है.
फिलहाल भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं. भारतीय टीम ने सोमवार को दूसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. तीसरा मुकाबला 28 फरवरी को मुंबई में खेला जाना है.
भारतीय टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जनजाद, अरुंधती रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति और हरलीन देओल.