IND vs SL 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सीरीज के तीसरे वनडे में बहुत बुरी तरह हराया. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप जीत दर्ज की. भारत ने इस मैच में 390 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
Trending Photos
India Cricket Records, Biggest win in ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को सीरीज के तीसरे वनडे में बहुत बड़े अंतर से मात दी. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में कमाल का खेल दिखाया और इसी के साथ सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप जीत दर्ज की. भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज एक के बाद आउट होते चले गए और टीम 22 ओवर में 73 रन के छोटे से स्कोर पर सिमट गई.
विराट और गिल ने जड़े शतक
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 166 रनों की नाबाद पारी खेली. 34 साल के इस धुरंधर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 110 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े. उनके अलावा शुभमन गिल (116) ने भी शतक जमाया. गिल ने 97 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 116 रनों का योगदान दिया. इसके बाद पेसर मोहम्मद सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका अदा की. उन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. विराट को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
वनडे इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड
धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलते हुए भारत ने इस मुकाबले में वनडे इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उसने श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से मात देते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की. यह रनों के लिहाज से किसी भी टीम की वनडे में सबसे बड़ी जीत है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा.
वनडे में रनों से सबसे बड़ी जीत
वनडे फॉर्मेट के इतिहास में भारत ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वनडे में आयरलैंड को साल 2008 में खेले गए मुकाबले में 290 रनों के अंतर से हराया था. अब भारत लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2015 के वर्ल्ड कप में 275 रनों से जीत दर्ज की थी. भारत की इससे पहले वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत बरमुडा के खिलाफ 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप में मिली थी. तब टीम ने दिग्गज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में 257 रनों से जीत दर्ज की थी. खास है कि द्रविड़ अब टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं