भारतीय टीम जनवरी के पहले सप्ताह में श्रीलंका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वह इस महीने 10 तीन टीमों से मैच खेलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2019 बेहतरीन साल साबित हुआ. भारतीय टीम (Team India) ने इस साल सबसे अधिक वनडे मैच जीते. टेस्ट क्रिकेट में वह अजेय रही और टी20 में टेस्ट टीमों में सबसे अधिक जीत दर्ज की. अब 2020 शुरू हो चुका है. इस साल भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. इसकी झलक जनवरी में ही मिल जाएगी. भारतीय टीम इस महीने तीन टीमों के खिलाफ कुल 10 मैच खेलेगी.
भारतीय टीम 2020 का पहला मैच पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) खेलेगी. यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद भारत और श्रीलंका की टीमें 7 जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को पुणे में भिड़ेंगी.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया 2019 की नंबर-1 टीम, पर कौन रहा सबसे फिसड्डी; सालभर का रिपोर्ट कार्ड
भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम वैसे तो बरसों से व्यस्त ही रहा है. लेकिन ऐसा कम ही हुआ है कि वह एक ही महीने में तीन अलग-अलग देशों के साथ सीरीज खेले. बहरहाल इस बार ऐसा होने जा रहा है.
श्रीलंका के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से तीन मैचों वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड जाएगी. टीम इंडिया न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) दौरे पर पांच टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. इस सीरीज के पहले चार मैच जनवरी में ही खेले जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम का जनवरी का कार्यक्रम
5 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, पहला टी20 (गुवाहाटी)
7 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 (इंदौर)
10 जनवरी: भारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 (पुणे)
14 जनवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)
17 जनवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी: भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)
24 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, पहला टी20 (ऑकलैंड)
26 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 (ऑकलैंड)
29 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, तीसरा टी20 (हैमिल्टन)
31 जनवरी: भारत vs न्यूजीलैंड, चौथा टी20 (वेलिंगटन)