Team India: बेटा सेलिब्रिटी लेकिन पापा उठाते हैं सिलेंडर... भारत के इस क्रिकेटर की कहानी सुन आ जाएंगे आंसू
Advertisement
trendingNow11811542

Team India: बेटा सेलिब्रिटी लेकिन पापा उठाते हैं सिलेंडर... भारत के इस क्रिकेटर की कहानी सुन आ जाएंगे आंसू

Indian Cricket Team : भारतीय क्रिकेट टीम में अगर कोई खिलाड़ी सेलेक्ट हो जाता है तो जैसे उसके सितारे बुलंदी पर आ जाते हैं. पैसों की बारिश होने लगती है. ऐड मिलने लगते हैं. भारत का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आईपीएल में धमाल मचाने के बाद टीम में सेलेक्ट हुआ लेकिन अभी तक उसके पिता सिलेंडर उठाने का काम करते हैं.

Team India: बेटा सेलिब्रिटी लेकिन पापा उठाते हैं सिलेंडर... भारत के इस क्रिकेटर की कहानी सुन आ जाएंगे आंसू

Indian Cricket Team : कोई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में अगर सेलेक्ट हो जाता है तो उसके सितारे जैसे बुलंदी पर आ जाते हैं. पैसों की बारिश होने लगती है. ऐड मिलने लगते हैं. हालांकि भारत का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आईपीएल-2023 में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया में सेलेक्ट हुआ लेकिन अभी तक उसके पिता सिलेंडर उठाने का काम करते हैं.

IPL-2023 में मचाया धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन (IPL-2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्कों के साथ जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है. इस एक मैच से रातों-रात हीरो बनने वाले रिंकू सिंह को आयरलैंड के आगामी दौरे और एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है. रिंकू से जब इस बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'हमारा काम सिर्फ रन बनाना है. मैच मिलेगा तो अच्छा करेंगे. मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं. ईश्वर बस देख ले. अपने हाथ में तो सिर्फ मेहनत है. मेहनत करते रहेंगे, देखते हैं आगे क्या होता है.'

सबका सपना हो गया पूरा

अपने भाइयों और पिता खानचंद के साथ घरों और होटलों में एलपीजी सिलेंडर सप्लाई करने वाले रिंकू ने कहा, 'बेशक मेरे माता-पिता, भाई, मेरे बचपन के कोच (मसूद अमीनी), सब खुश हैं. यह हम सभी का सपना था. मैं ज्यादा नहीं सोचता. मैं मौजूदा वक्त में जीना पसंद करता हूं. उम्मीद करता हूं कि ईश्वर का आशीर्वाद बना रहेगा. कड़ी मेहनत करना मेरे हाथ में है और मैं ऐसा करता रहूंगा, फिर देखते हैं क्या होता है.'

अब भी सिलेंडर उठाते हैं पापा

रिंकू ने आईपीएल और कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेलकर नया मकान बना लिया है जिसमें पूरा परिवार एक साथ रहता है. रिंकू ने हालांकि कहा कि उनके पिता आराम करने के बजाय अब भी मेहनत करते हैं. वह रिंकू की बात नहीं मानते. रिंकू ने कहा, 'मैंने पापा से कहा कि अब आप आराम कर सकते हैं, लेकिन वह अब भी सिलेंडर देने जाते हैं. उन्हें अब भी वह काम पसंद है. एक लेवल पर, मैं उन्हें भी समझता हूं. अगर वह घर पर आराम करना शुरू कर देंगे तो ऊब जाएंगे. अगर किसी ने अपने पूरे जीवन में काम किया है तो जब तक वह ना चाहे, उसे रुकने के लिए कहना मुश्किल है.'

Trending news