India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 में हार्दिक पांड्या जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इस बीच एक ऐसा पेसर है जो मैदान पर वापसी से पहले कड़ी मेहनत कर रहा है.
Trending Photos
Mohammad Shami Viral Video: टीम इंडिया में वापसी के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हैं. कइयों को इस मेहनत का फल जल्दी मिल जाता है तो कुछ को देरी से. इस बीच एक ऐसा दिग्गज गेंदबाज है जो करीब दो महीने बाद टीम इंडिया का हिस्सा बनेगा. इसके लिए उस गेंदबाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह अपने घर पर बनी पिच पर कड़ी मेहनत कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.
श्रीलंका से 3 जनवरी से सीरीज
टीम इंडिया को अगले महीने यानी साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है. तीन जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज में भारतीय टीम अपनी मेजबानी में तीन-तीन टी20 और वनडे मैच खेलेगी. टी20 में धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी है जो मैदान पर वापसी से पहले कड़ी मेहनत कर रहा है.
शमी ने शेयर किया Video
बात हो रही है मोहम्मद शमी की. इस दिग्गज पेसर ने अपने घर पर आराम के बजाय कड़ी मेहनत करना जारी रखा है. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह गेंदबाजी-प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. वह एक ऐसी गेंद फेंकते हैं जिसे देखकर कोई भी बल्लेबाज खौफ में आ जाए. गेंद विकेट को चीरती हुई निकल जाती हैं और बल्लेबाज कुछ समझ नहीं पाता. स्टंप्स उखड़कर दूर गिरते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे शमी
बता दें कि शमी आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नजर आए थे. उन्होंने 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में अपना आखिरी टी20 मैच खेला. इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा नहीं रहे. शमी अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. वह मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा बनाए गए हैं. रोहित शर्मा उस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं