IPL Auction: आईपीएल की नीलामी में एक-एक करके 338 खिलाड़ियों के नाम पुकारे गए. इनमें से 62 खिलाड़ियों पर बोली लगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL) के अगले सत्र के लिए गुरुवार (19 दिसंबर) को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. यह नीलामी कोलकाता में दोपहर 3.30 बजे शुरू हुई और रात करीब 8.30 बजे खत्म हुई. इस पांच घंटों की कश्मकश में 8 फ्रेंचाइजी ने कुल 62 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इनमें 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए हुई इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस सबसे महंगे बिके. उन्हें कोलकाता की टीम ने 15.50 करोड़ में खरीदा. सबसे महंगे भारतीय पीयूष चावला रहे. उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा. Live Updates...
उसुरु उदाना को बेंगलुरू ने 50 लाख में खरीदा.
टॉम करन के राजस्थान ने 1 करोड़ की बोली लगाई.
निखिल नाइक को कोलकाता ने 20 लाख में खरीदा.
ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा.
शाहबाज अहमद को बेंगलुरू ने 20 लाख में खरीदा.
एंड्रयू टाय को राजस्थान ने 1 करोड़ में खरीदा.
डेल स्टेन को बेंगलुरू ने 2 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ किया.
मार्कस स्टॉइनिस को दिल्ली ने 4.80 करोड़ में खरीदा.
आप साई किशोर को सीएसके ने 20 लाख में खरीदा.
तुषार देशपांडे को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा.
प्रभसिमरन सिंह को पंजाब ने 55 लाख में खरीदा.
पवन देशपांडे को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा.
मोहित शर्मा को दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा.
संजय यादव को हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा.
प्रिंस बलवंत राय सिंह को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा.
दिग्विजय देशमुख को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा.
अनिरुद्ध जोशी को 20 लाख में राजस्थान ने खरीदा.
अब्दुल समद को हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा.
तजिंदर ढिल्लों को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख में खरीदा.
प्रवीण तांबे इस बार कोलकाता के साथ नजर आएंगे. केकेआर ने उन्हें 20 लाख में खरीदा.
ओशाने थॉमस को 50 लाख में राजस्थान ने खरीदा.
केन रिचर्डसन को बेंगलुरू ने 4 करोड़ में खरीदा.
क्रिस जॉर्डन को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा.
फेबियन एलन को हैदराबाद ने 50 लाख में खरीदा.
टॉम बैनटन को 1 करोड़ में केकेआर ने खरीदा.
मोहसिन खान को 20 लाख में मुंबई ने खरीदा.
जोशुआ फिलिप को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा.
क्रिस ग्रीन को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा.
शाम 7.45: नीलामी का आखिरी राउंड शुरू
नीलामी के आखिरी राउंड में आयुष बदोनी का नाम सबसे पहले सामने आया. उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई.
नीलामी का पहला राउंड खत्म
नीलामी का पहला राउंड खत्म हो गया है. इस दौरान कुल 33 खिलाड़ी बिके. इनमें 17 विदेशी खिलाड़ी हैं. अब जो खिलाड़ी नहीं बिके हैं, उनमें से 10 नाम पर फिर बोली लगेगी. ये 10 खिलाड़ी कौन होंगे, यह सभी आठ फ्रेंचाइजी तय करेंगी. फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों की लिस्ट देंगी.
नीलामी का पहला राउंड खत्म, एक और ब्रेक
नीलामी का पहला राउंड खत्म हो गया है. आखिरी सेट में मार्क वुड, एनरिक नोर्त्जे, अल्जारी जोसेफ, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरां, एंडिले फेलुक्वायो, ऋषि धवन, बेन कटिंग, कॉलिन मुनरो, मनोज तिवारी, मार्टिन गप्टिल, कार्लोस ब्रैथवेट, कॉलिन इंग्रम, एविन लुइस, मार्कस स्टोइनिस नहीं बिके.
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जेम्स नीशम को पंजाब ने 50 लाख में खरीदा.
2 करोड़ के बेस प्राइस वाले मिचेल मार्श को हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदा.
झारखंड के सौरभ तिवारी को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा.
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख रुपए में खरीदा.
वेस्टइंडीज के शिमरन हेटमायर महंगे बिके हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा.
तीसरा ब्रेक
नीलामी में एक और ब्रेक ले लिया गया है. दूसरे और तीसरे ब्रेक के बीच आर साई किशोर, नूर अहमद, राइली मेरेडिथ, मिथुन सुधेशन, केसी करिअप्पा, केदार देवघर, के एस भरत, अंकुश बैंस, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया, तुषार देशपांडे, शाहरुख खान, पदन देशपांडे, डेनियल सैम्स, हरप्रीत भाटिया, रोहन कदम, मनजोत कालरा और प्रभसिमरन सिंह नहीं बिके.
20 लाख के बेस प्राइस वाले रवि विश्नोई को पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा
एम सिद्धार्थ को 20 लाख में केकेआर ने खरीदा
ईशान पोरेल को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा
कार्तिक त्यागी को राजस्थान ने 1.30 करोड़ में खरीदा
आकाश सिंह को राजस्थान ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा
भारतीय क्रिकेटर अनुज रावत को 80 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.
मुंबई के लिए खेलने वाले उत्तर प्रदेश के यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ में खरीदा.
तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा.
भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा को 50 लाख में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा.
उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग पर भी बड़ी बोली लगी. उन्हें 1.90 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. प्रियम गर्ग अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान हैं. यह टीम जनवरी में विश्व कप खेलने जाएगी.
झारखंड के विराट सिंह पर भी बड़ी बोली लगी. उन्हें 1.90 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
भारत के राहुल त्रिपाठी को केकेआर ने 60 लाख में खरीदा.
10 मिनट का ब्रेक
नीलामी मेें एक बार फिर ब्रेक लिया गया है. 10 मिनट बाद नीलामी फिर शुरू होगी. यहां बता दें कि पिछले आधेे घंंटे की नीलामी में जहीर खान, हेडन वॉल्श, एडम जैम्पा, ईश सोढ़ी, टिम साउदी नहीं बिके. एंड्रयू टाय, डेल स्टेन, मोहित शर्मा, शे होप, कुसल परेरा नमन ओझा, मुशफिकुर रहीम, हेनरिक क्लासेन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. हालांकि, जो खिलाड़ियों नही बिके हैं, उन पर दोबारा बोली लगाई जा सकती है.
भारत के पीयूष चावला को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6.75 करोड़ में खरीदा. चावला इससे पहले कोलकाता की टीम में थे.
वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉट्रेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ में खरीदा. कॉट्रेल वही खिलाड़ी हैं, जो विकेट लेने के बाद सेना के अपने साथियों को सैल्यूट करते हैं.
आस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में खरीदा.
भारत के जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा.
15 मिनट का ब्रेक
एक घंटे की नीलामी के बाद 15 मिनट का ब्रेक लिया गया है. इसके बाद नीलामी फिर शुरू होगी.
दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस अब बेंगलुरू की टीम के लिए खेलेंगे. RCB ने उन्हें 10 करोड़ में खरीदा.
इंग्लैंड के सैम करेन को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा.
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा.
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को 1.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
मैक्सवेल को मिली 10.75 करोड़
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल उम्मीद के मुताबिक अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. उन पर दिल्ली और पंजाब की टीमों के बीच कड़ी लड़ाई देखने को मिली. अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया.
ऑस्ट्रेलिया के वनडे-टी20 कप्तान एरॉन फिंच के लिए बड़ी बोली लगी. उन्हें 4.40 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने खरीदा.
इंग्लैंड के जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा.
रॉबिन उथप्पा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. रॉयल्स ने उन पर 2.6 करोड़ की बोली लगाई.
ओएन मोर्गन 5.25 करोड़ रुपए में बिके
इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कप्तान ओएन मोर्गन 5.25 करोड़ रुपए में बिके. उन्हें केकेआर ने खरीदा. मोर्गन की बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए थी.
क्रिस लिन पर लगी पहली बोली
पहली बोली क्रिस लिन पर लगी. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिलीज किया है. लिन पर मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए की बोली लगाई. किसी और फ्रेंचाइजी ने लिन पर बोली नहीं लगाई. इस तरह लिन मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए हैं. उनकी बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपए ही थी.
आईपीएल की यह नीलामी ह्यूज एडमीड्स कराएंगे. नीलामी से पहले आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने औपचारिक तौर पर सबका स्वागत किया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इस नीलामी में इस बार भी 8 फ्रेंचाइजी दांव लगाएंगी. आठ टीमों के पास कुल मिलाकर 73 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है. इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए इन खिलाड़ियों के पास कुल 207 करोड़ रुपए हैं. सबसे अधिक 42.70 करोड़ रुपए किंग्स XI पंजाब के पर्स में बचे हैं. सबसे कम 13.05 करोड़ रुपए मुंबई इंडियंस के खाते में बचे हैं.
नीलामी से पहले 6 नाम जोड़े गए
नीलामी से एक दिन पहले तक खिलाड़ियों की कुल संख्या 332 थी. लेकिन नीलामी से पहले इस लिस्ट में भारत के विनय कुमार, अशोक डिंडा, रॉबिन बिष्ट, संजय यादव, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड और जैक वेदरलैंड का नाम जोड़ा गया.