नए बने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की चुनौतियों को लेकर बात की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल जयपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया की 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है. प्रेस कांफ्रेंस में बने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की चुनौतियों को लेकर बात की है. उन्होंने टीम संयोजन को लेकर भी बात की है.
कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पहली बार प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर भी बात की है. न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी20 सीरीज से रेस्ट ले लिया है. उनकी जगह पेसर टिम साउदी टीम की अगुवाई करेंगे. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'टीम के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. हम खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देंगे. भले ही केन विलियमसन टीम में नहीं है, लेकिन बाकि 10 खिलाड़ी भी बेहतरीन है. सभी खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई जगह पर खेला है पर हम सबके लिए एक जगह निश्चित करेंगे.'
भारत के नए बने कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ''टीम इंडिया के लिए सबसे जरूरी है कि वो वर्क लोड को मैनेज करें. आज क्रिकेट में ये जरूरी हिस्सा हो गया है. खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से भी फिट रहना होगा. खिलाड़ी मशीन नहीं है. उन्हें बैलेंस बनाकर चलना होगा ताकि हर टूर्नामेंट के लिए वो खुद को फिट रख सकें. हम दो फॉर्मेट के लिए दो टीम नहीं रख सकते हैं. खिलाड़यों को माहौल के अनुरूप खुद को ढालना होगा.'
टी-20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी. टी20 क्रिकेट से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है और कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद खत्म हो गया है. रोहित शर्मा भारतीय टीम के नए कप्तान बने हैं और भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी न्यूजीलैंड दौरे से होगा. इसी के साथ एक नए युग की शुरुआत हो जाएगी.
भारत की टी20 टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच - 17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे
2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे
3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे
1. पहला टेस्ट मैच - 25-29 नवंबर 2021 - कानपुर - सुबह 9:30 बजे
2. दूसरा टेस्ट मैच - 3-7 दिसंबर 2021 - मुंबई - सुबह 9:30 बजे