INDvsAUS: शिखर धवन ने जमाया 16वां शतक, सहवाग को पीछे छोड़ा; बनाए 5 रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1505325

INDvsAUS: शिखर धवन ने जमाया 16वां शतक, सहवाग को पीछे छोड़ा; बनाए 5 रिकॉर्ड

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 143 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 18 चौके और 3 छक्के जमाए.

शिखर धवन ने वनडे करियर का 16वां शतक जमाया. उन्होंने करियर की बेस्ट पारी खेली. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में शतक जमाकर ना सिर्फ आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया, बल्कि कई उपलब्धियां भी अपने नाम कर लीं. उन्होंने मोहाली वनडे में 115 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली. धवन ने करीब छह महीने और 17 वनडे पारियों के बाद शतक लगाया है. वे पिछली पाचं पारियों में 13, 6, 0, 21, 1 रन ही बना सके थे. इस कारण टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन धवन ने अपनी आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब दे दिया है. शिखर ने अपनी इस पारी के दौरान कम से कम पांच रिकॉर्ड बनाए. 

33 साल के शिखर धवन का यह वनडे क्रिकेट में 16वां शतक है. उन्होंने इसके साथ ही सबसे अधिक शतकों के मामले में वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों ने वनडे करियर में 15-15 शतक बनाए थे. श्रीलंका के उपुल थरंगा भी उपुल थरंगा (15) भी धवन से पीछे छूट गए हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: धोनी ही नहीं, इन भारतीयों का भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है

शिखर धवन ने मोहाली में शतकीय पारी के खेलकर लिस्ट ए में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. लिस्ट ए में इंटरनेशनल और घरेलू वनडे (50 ओवर के मैच) दोनों ही शामिल होते हैं. धवन ने 127 वनडे मैच (इंटरनेशनल) खेले हैं और इनमें 5343 रन बनाए हैं. इसमें 16 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. 
 

10 हजार से अधिक रन बनाने वाले भारतीय (लिस्ट ए)
रन  खिलाड़ी 
21999  सचिन तेंदुलकर 
15622  सौरव गांगुली
15271  राहुल द्रविड़
13080  एमएस धोनी 
12931  मो. अजहरुद्दीन
12663 युवराज सिंह
12258  विराट कोहली
10454  वीरेंद्र सहवाग
10196  रोहित शर्मा
10077  गौतम गंभीर
10031  शिखर धवन

 

शिखर धवन ने इस पारी के दौरान अपने सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. धवन ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 137 रन बनाए थे, जो उनक सर्वोच्च स्कोर भी था. यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 में 100 और 2016 में 126 रन बना चुके हैं. 

शिखर धवन ने इस मैच के दौरान रोहित शर्मा के साथ 193 रन की साझेदारी की. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी है. पिछला रिकॉर्ड भी शिखर धवन और रोहित शर्मा के ही नाम था. इन दोनों ने 2013 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन की साझेदारी की थी. 

शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ पूरे करियर में 4571 रन की पार्टनरशिप कर ली है. इसके साथ ही यह भारत की दूसरे सबसे सफल जोड़ी बन गई है. शिखर-रोहित ने मोहाली में अपनी पार्टनरशिप के दौरान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ा. इन दोनों ने अपने करियर में 4387 रन की साझेदारी की थी. भारत के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है. इन दोनों ने 8227 रन जोड़े हैं. 

Trending news