World Cup 2019: धोनी ही नहीं, इन भारतीयों का भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है
topStories1hindi503648

World Cup 2019: धोनी ही नहीं, इन भारतीयों का भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है

आईसीसी विश्व कप इस साल 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है. यह एमएस धोनी का चौथा विश्व कप होगा. 

World Cup 2019: धोनी ही नहीं, इन भारतीयों का भी यह आखिरी विश्व कप हो सकता है

नई दिल्ली: किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना विश्व कप जीतना हो सकता है. अब यह सपना करीब आ पहुंचा है. इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप (World Cup 2019) में करीब 150 क्रिकेटर मैदान पर उतरेंगे. कुछ के लिए यह विश्व कप में पहला होगा. वहीं, कुछ क्रिकेटर अपने करियर का आखिरी विश्व कप खेलेंगे. वैसे, तो दुनिया में कई क्रिकेटर हैं, जिनके करियर का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है. ऐसे भारतीय क्रिकेटरों में महेंद्र सिंह धोनी समेत कम से कम पांच क्रिकेटर शामिल हैं, जिनका यह आखिरी विश्व कप हो सकता है. इन खिलाड़ियों पर एक नजर: 


लाइव टीवी

Trending news