INDvsENG 1st Test Day 2: विराट की कप्तानी पारी ने कराई भारत की मैच में वापसी
Advertisement

INDvsENG 1st Test Day 2: विराट की कप्तानी पारी ने कराई भारत की मैच में वापसी

बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को संकट से उबारते हुए विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया.

बर्मिंघम टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली के नाम रहा. (फोटो : PTI)

बर्मिघम भारत और इंग्लैंड के बीच  बर्मिंघम के एजबेस्टन में चल रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 13 की बढ़त लेने के बाद एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए थे. उससे पहले टीम इंडिया ने सुबह इंग्लैंड की पहली पारी को 287 रनों पर समेटने के बाद अपनी अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए जिसमें कप्तान विराट कोहली के शानदार 149 रन शामिल था जबकि एक समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर केवल 100 रन ही था. 

  1. विराट कोहली ने खेली शानदार 149 रन की पारी
  2. बतौर कप्तान इंग्लैंड में पहली ही पारी में शतक लगाया
  3. टीम इंडिया के आधे से ज्यादा रन विराट ने बनाए

दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले जब इंग्लैंड की पारी 13 रन की बढ़त के साथ शुरु हुई तो मैच में फिर एक्शन रीप्ले देखने को मिला. भारत के आर अश्विन ने एक बार फिर एलिस्टर कुक को बिलकुल पहली पारी की तरह बोल्ड आउट कर दिया. इसके साथ ही अंपायरों ने  दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर 3.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन हो गया था और उसकी बढ़त 21 रन हो गई थी. 

पहले सत्र में 13 ओवर तक भारत का कोई विकेट नहीं गिरा था लेकिन इसके बाद एक ही ओवर में सैम कुरैन ने इंग्लैंड को दो सफलता दिला दी.पहले सैम कुरैन ने मुरली विजय को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मुरली का विकेट इंग्लैंड को रीव्यू में हासिल हुआ. मुरली के बाद जब केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया. जिसकी अगली ही गेंद पर वे बोल्ड हो गए. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 54 रन पर दो विकेट था. मुरली विजय 20 रन बनाकर आउट हुए और केएल राहुल 4 बनाकर आउट हुए.

अपने तीसरे ओवर में दो विकेट लेने के बाद सैम कुरैन ने शिखर धवन को भी पवेलियन वापस भेज दिया. शिखर कुरैन की गेंद पर डेविड मलान को कैच दे बैठे. शिखर 26 रन बनाकर आउट हुए. 50 पर एक भी विकेट नहीं खोने वाली टीम इंडिया 59 रन तक तीन विकेट खो चुकी थी. तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी के सामने जूझती नजर आ रही थी. कप्तान विराट कोहली को भी शून्य पर जीवनदान मिला जब जेम्स एंडरसन की गेंद पर जोस बटलर गली में विराट कोहली का कैच नहीं ले सके. उस समय विराट का खाता भी नहीं खुला था. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन हो गया था और भारतीय कप्तान विराट कोहली अपना विकेट बचाने में कामयाब हो गए थे. क्रीज पर विराट कोहली 9 रन और आजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर खेल रहे थे. 

दूसरे सत्र में भारत के कप्तान विराट कोहली और आजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया का स्कोर जैसे ही 100 किया, बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को चौथी सफलता दिलाते हुए आजिंक्य रहाणे को 15 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. रहाणे का कैच केटन जेनिंग्स ने लिया. इस समय तक विराट कोहली 21 रन बनाकर खेल रहे थे. 

100 के स्कोर पर संकट में आई टीम इंडिया
100 बनने के बाद जैसे ही बेन स्टोक्स ने आजिंक्य रहाणे का विकेट लिया, बेन स्टोक्स ने दिनेश कार्तिक को भी शून्य पर बोल्ड आउट कर दिया. जिससे टीम इंडिया संकट में आ गई. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली मौजूद थे. उनके साथ हार्दिक पांड्या थे. बेन स्टोक्स की गेंद पर हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट ही गए थे लेकिन उन्हें एक रीव्यू ने बचा लिया. स्टोक्स की गेंद पर अंपायर अलीम दार  ने हार्दिक को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन कप्तान कोहली की सलाह के बाद पांड्या रीव्यू में बच गए. 

इसके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए आगे बढ़ाया ही था कि हार्दिक पांडया को सैम कुरैन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया लेकिन इसी बीच विराट कोहली भी इंग्लैंड में अपने सर्वोच्च स्कोर को पार कर गए.इससे पहले विराट कोहली का इंग्लैंड में स्कोर 39 रन ही था. हार्दिक 22 रन बनाकर आउट हुए उस वक्त विराट 47 रन बनाकर खेल रहे थे. इस समय भारत का स्कोर 148 रन था.

मोहम्मद शमी के रूप में भारत का 8वां विकेट गिरा. शमी केवल 2 रन बनाकर जेम्स एंडरसन को शिकार बने. एंडरसन का यह दूसरा विकेट था. इससे पहले अश्विन के रूप में 7वां विकेट खोने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 169 रन हो गया था. वहीं कप्तान विराट कोहली 57 रन बनाकर खेल रहे थे.

इंग्लैंड की धरती पर विराट का पहला अर्धशतक 
भारत ने अपना स्कोर 150 के पार कर लिया जब कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया. हालाकि इस पारी में विराट कोहली को काफी जीवनदान मिले. यहां तक अर्धशतक पूरा होते ही एक बार और जीवनदान भी मिला. इसके बाद आदिल राशिद ने ईशांत शर्मा का विकेट लिया जब भारत का स्कोर 217 रन हो गया था ईशांत 5 रन बनाकर आउट हुए. आदिल राशिद ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. 

टीम के  200 रन पूरे कराने के बाद अपना शतक भी पूरा किया
वहीं दूसरे छोर पर विराट ने संघर्ष जारी रखते हुए इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक पूरा कर लिया. विराट के करियर का यह 22वां शतक है. एक कप्तान के रूप में उनका 14वां शतक है. कोहली के शतक के समय टीम इंडिया का स्कोर 221 रन हो गया था. विराट ने संकट से उबारते हुए न केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि भारत को भी मैच में वापस ला दिया. पहले शतक लगाया फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड की गेंदबाजी से बचाते हुए टीम को स्कोर 250 रन से पार कर दिया. इसके बाद विराट ने आउट होने से पहले इंग्लैंड के स्कोर से भारत की पारी का अंतर केवल 13 रन तक कर दिया. .

fallback
विराट कोहली ने भारत के आधे से ज्यादा रन खुद बनाए.  (फोटो : PTI)

विराट को आदिल राशिद ने गली में खड़े स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों कैच कराया, जबकि विराट उससे एक गेंद पहले ही छक्का लगाकर अपना स्कोर 149 रन किया था. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट 4 विकेट सैम कुरैन ने लिए थे. वहीं जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और आदिल राशिद ने  दो-दो विकेट लिए. 

Trending news