INDvsWI: नए नियमों में उलझा BCCI, विंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन भी टला
बीसीसीआई ने कहा है कि विंडीज दौरे के लिए चयन समिति की शुक्रवार को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) के बाद भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान अब इस बात पर है कि टीम इंडिया में अब कौन अपनी जगह बनाए रख सकेगा और किसकी छुट्टी होगी. इसका जवाब शुक्रवार यानी 19 जुलाई को मिलने की संभावना थी. बीसीसीआई की चयनसमिति वेस्टइंडीज दौरे के लिए इसी दिन भारतीय टीम (Team India) चुनने वाली थी. लेकिन टीम चयन टलने के साथ ही यह इंतजार भी बढ़ गया है कि भारतीय टीम में कौन-कौन चुने जाएंगे. भारतीय टीम तीन अगस्त से शुरू हो रहे इस दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी.